जयपुर.राजस्थान कांग्रेस में चल रही उठापटक के बीच राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन का बड़ा बयान आया है. अजय माकन ने कहा है कि यह कांग्रेस परिवार का मामला है, राजस्थान के नेता इसको सुलझाने में सक्षम हैं. जिसके बाद साफ हो गया है कि हेमाराम चौधरी के इस्तीफे और दूसरे पायलट कैंप के नेताओं के अंसतोष को लेकर आलाकमान कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी. यह मामला राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पाटलट को मिल बैठ कर ही सुलझाना होगा.
हेमाराम का इस्तीफा प्रकरण प्रदेश नेतृत्व के पाले में, माकन के बयान से गहलोत-डोटासरा की चिंता हुई दूर - rajasthan congress
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने हेमाराम चौधरी के इस्तीफे और पायलट कैंप के विधायकों की नाराजगी के बाद चल रही उठापटक के बीच बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस परिवार का मामला है, राजस्थान के नेता इसको सुलझाने में सक्षम हैं.
हाल ही में गुड़ामालानी से विधायक हेमाराम चौधरी ने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद दूसरे कांग्रेसी विधायक जो पायलट गुट के माने जाते हैं उन्होंने भी अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट फिर से शुरू हो गई है कि क्या राजस्थान कांग्रेस में सबकुछ ठीक है या कुछ बड़ा होने वाला है. बताया जा रहा था कि हेमाराम चौधरी के इस्तीफे को लेकर अजय माकन ने प्रदेश अध्यक्ष से रिपोर्ट तलब की है. तो किसी ने कहा कि इस पूरे मामले को राहुल गांधी देख रहे हैं.
लेकिन इन सब के बीच अजय माकन के अपने ताजा बयान में इशारों-इशारों में ही सभी कयासों पर विराम लगा दिया. अजय माकन ने कहा " जहां तक राजस्थान की बात है वहां स्टेट यूनिट और स्टेट के लीडर सब के संपर्क में हैं. और मुझे नहीं लगता कि वहां किसी तरीके की कोई दिक्कत है. यह परिवार का मामला है और परिवार के लोग ही राजस्थान में बैठकर इसे सुलझा लेंगे".
अजय माकन ने भले ही किसी नेता का नाम नहीं लिया हो लेकिन इशारों-इशारों में उन्होंने साफ कर दिया की राजस्थान कांग्रेस की लीडरशीप ही प्रदेश के राजनीतिक मसलों को हल करेगी. इसमें दिल्ली से आलाकमान दखल नहीं देगी.