राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुरानी फिल्में और कोरोना प्रोटोकॉल के साथ खुला प्राइड ऑफ एशिया की उपाधि से सम्मानित राज मंदिर सिनेमा हॉल - राज मंदिर सिनेमा हॉल

प्राइड ऑफ एशिया की उपाधि से सम्मानित जयपुर के राज मंदिर सिनेमा हॉल 50 फीसदी दर्शकों की क्षमता के साथ खुल गया है. हालांकि अभी यहां पुरानी फिल्में ही लगाई जा रही हैं, लेकिन इस सिनेमा हॉल की खूबसूरती देखने के लिए ही लोग पहुंच रहे हैं.

राज मंदिर सिनेमा हॉल, Raj Mandir Cinema Hall
कोरोना प्रोटोकॉल के साथ खुला राज मंदिर सिनेमा हॉल

By

Published : Jul 14, 2021, 9:30 PM IST

Updated : Jul 15, 2021, 8:25 PM IST

जयपुर.कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में 3 महीने तक बंद रहे सिनेमाघर अब दोबारा गुलजार हुए हैं. हालांकि पुरानी फिल्मों को लगाए जाने के कारण सिनेमाघरों तक दर्शक नहीं पहुंच रहे हैं. प्राइड ऑफ एशिया की उपाधि से सम्मानित जयपुर के राज मंदिर सिनेमा हॉल को निहारने के लिए कुछ लोग जरूर पहुंचे. लंबे समय बाद दर्शक सिनेमाघरों में फिल्म का आनंद ले सकेंगे.

पढ़ेंःकेंद्र के साथ राज्य कर्मचारियों को भी मिला तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ा

हालांकि नई फिल्में रिलीज नहीं होने के चलते अभी राजधानी के सभी सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स से शुरू नहीं हुए हैं, लेकिन अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर राज मंदिर सिनेमा घर कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करते हुए दर्शकों के लिए खुला भी और यहां दर्शक भी पहुंचे. दरअसल, राजमंदिर में अंदर और बाहर दोनों तरफ बारीक नक्काशी का काम, बड़े-बड़े झूमर, लाइटिंग सिस्टम किसी शाही महल से कम नहीं. यही वजह है कि यहां फिल्म कोई भी लगी हो, लोग इसकी खूबसूरती को ही निहारने पहुंच ही जाते हैं.

कोरोना प्रोटोकॉल के साथ खुला राज मंदिर सिनेमा हॉल

विश्व के तीसरे सबसे बड़े सिनेमा हॉल राजमंदिर में एक समय में 1133 लोग बैठकर फिल्म का आनंद ले सकते हैं. कोरोना प्रोटोकॉल के मद्देनजर 50 फीसदी सीटों पर ही बैठने की व्यवस्था की गई है. वैक्सीनेटेड और स्वस्थ दर्शक को ही सिनेमा घर में प्रवेश की अनुमति है. इसके साथ ही कोरोना के मद्देनजर फिलहाल ई-बुकिंग और प्रवेश द्वार पर ही सैनिटाइजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.

कोरोना संक्रमण को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के बाद दोबारा अनलॉक हुए इस सिनेमाघर में महज 10 फीसदी दर्शक ही पहुंचना शुरू हुए हैं. सिनेमाघर मैनेजर अशोक तंवर ने सिनेमाघर खोलने पर राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए सवाल भी किया कि जब सब्जी मंडी और दूसरे स्थानों पर भीड़ जुट रही है, तो फिर सिनेमाघरों में कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के बावजूद इतनी देरी क्यों की गई.

पढ़ेंःजल जीवन मिशन : नल से जल पाने की रेस में पिछड़ा राजस्थान....गोवा, तेलंगाना, अंडमान-निकोबार और पांडिचेरी के हर घर में पहुंचा नल से जल

कोरोना काल में ओटीटी प्लेटफार्म का क्रेज बढ़ा है. ऐसे में सिनेमा घरों के सामने संचालन को लेकर भी चुनौती बनी हुई है, लेकिन सिनेमाघर संचालकों को उम्मीद है कि एक बार फिर परिस्थितियां सामान्य होगी और घरों से बाहर निकलकर घूमने के शौकीन लोग सिनेमाघरों तक भी पहुंचेंगे.

Last Updated : Jul 15, 2021, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details