राजस्थान

rajasthan

चर्चा में राजभवन राजस्थान टि्वटर हैंडल, पोस्ट कर बताया कौन है ब्राह्मण

By

Published : Mar 14, 2021, 7:33 PM IST

राजभवन राजस्थान टि्वटर हैंडल से एक पोस्ट डाला गया है, जो इन दिनों चर्चा का विषय बन गया है. इस पोस्ट में ब्राह्मण शब्द का अर्थ बहुत विस्तार से समझाया गया है.

राजभवन राजस्थान टि्वटर हैंडल, Jaipur Hindi News
राजभवन राजस्थान टि्वटर हैंडल से ब्राह्मण को लेकर ट्वीट

जयपुर. राजस्थान राज भवन का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. चर्चा का विषय इसलिए क्योंकि इस टि्वटर हैंडल पर डाली गई है ब्राह्मण शब्द का अर्थ विस्तार से बताने वाली एक पोस्ट. अब राज्यपाल कलराज मिश्र जोशी ब्राह्मण समाज से आते हैं और राजस्थान राजभवन के ट्विटर हैंडल पर यह पोस्ट उन्हीं की फोटो के साथ डाला गया है क्या है इस पोस्ट में देखिए...

राजभवन राजस्थान टि्वटर हैंडल से किया गया पोस्ट 1

सोशल मीडिया पोस्ट में ब्राह्मण शब्द का अर्थ बहुत विस्तार से समझाया गया है. इसमें लिखा है कि 'ब्राह्मण शब्द का अर्थ बहुत व्यापक है. वहीं ब्राह्मण नहीं है, जो अपने आपको ब्राह्मण कहता है. वह सभी ब्राह्मण है जो उससे जुड़े गर्व करते हैं. ब्राह्मण वह है जो मन कर्म और वचन से सभी के प्रति सद्भाव और शहद क्यों होता है. धर्म से जुड़े मूल्यों का प्रचार भी करता है.

राजभवन राजस्थान टि्वटर हैंडल से किया गया पोस्ट 2

यह भी पढ़ें.Exclusive: भाजपा ने उपचुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली है, बस तारीखों का इंतजार है: सतीश पूनिया

एक अन्य पोस्ट में लिखा है कि 'ब्राह्मण समाज भर नहीं है बल्कि भारतीय संस्कृति है. ब्राह्मणों ने विश्व भर में सदा ही मनुष्यता का पाठ पढ़ाते हुए जीवन को सकारात्मक दिशा प्रदान की है. धार्मिक मूल्यों की उपादेयता किसी किसी ने समाज को दी है तो वह ब्राह्मण है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details