राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर के स्कूलों में लैटेगी रौनक, अब नियमित रूप से खुलेंगे सरकारी और निजी स्कूल - jaipur schools related news

जयपुर में बुधवार से सभी स्कूलों में रौनक लौट आएगी. लंबे समय बाद सभी सरकारी और निजी स्कूल नियमित रूप से खुलेंगे. इसके लिए जिला कलेक्टर जोगाराम जांगिड़ ने मंगलवार को आदेश जारी किया है.

स्कूल नियमित, जयपुर ताजा हिंदी खबर, जयपुर स्कूलों की खबर, स्कूल होंगे जल्द शुरू, jaipur news in hindi, jaipur schools related news
स्कूल नियमित, जयपुर ताजा हिंदी खबर, जयपुर स्कूलों की खबर, स्कूल होंगे जल्द शुरू, jaipur news in hindi, jaipur schools related news

By

Published : Jan 7, 2020, 10:14 PM IST

जयपुर. जिले में कड़ाके की ठंड के कारण जिला कलेक्टर के आदेश से अवकाश जारी किया गया था. 25 दिसंबर से जयपुर जिले की सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश चल रहा था. इस दौरान कड़ाके की ठंड पड़ने से जिला कलेक्टर जोगाराम जांगिड़ ने 1 जनवरी से अग्रिम आदेशों तक कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का अवकाश घोषित कर दिया.

जयपुर में लैटेगी स्कूलों में रौनक

जिला कलेक्टर ने 31 दिसंबर को यह आदेश जारी किया था. आदेश में कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं नियमित रूप से संचालित करने को कहा था. इसलिए 1 जनवरी से कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों की कक्षाएं नियमित रूप से चल रही थी, लेकिन जिला कलेक्टर ने 31 दिसंबर को जारी आदेश में कहा था कि कोई भी स्कूल 9 बजे से पहले संचालित नहीं होगी.

यह भी पढे़ं- कोर्ट ने भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर की मेडिकल रिपोर्ट तलब की

इसके बाद सर्दी सामान्य होने पर जिला कलेक्टर जोगाराम जांगिड़ ने मंगलवार को आदेश जारी कर जयपुर जिले की सभी सरकारी और निजी स्कूलों में नियमित रूप से पढ़ाई करने का आदेश जारी किया, लेकिन मंगलवार को जारी आदेश में कहा गया है कि कोई भी स्कूल 9 बजे बाद ही संचालित किए जाएंगे. जिला कलेक्टर ने कड़ाके की ठंड में छोटे बच्चों को राहत देने के लिए अग्रिम आदेशों तक कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का अवकाश घोषित किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details