जयपुर. जिले में कड़ाके की ठंड के कारण जिला कलेक्टर के आदेश से अवकाश जारी किया गया था. 25 दिसंबर से जयपुर जिले की सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश चल रहा था. इस दौरान कड़ाके की ठंड पड़ने से जिला कलेक्टर जोगाराम जांगिड़ ने 1 जनवरी से अग्रिम आदेशों तक कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का अवकाश घोषित कर दिया.
जिला कलेक्टर ने 31 दिसंबर को यह आदेश जारी किया था. आदेश में कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं नियमित रूप से संचालित करने को कहा था. इसलिए 1 जनवरी से कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों की कक्षाएं नियमित रूप से चल रही थी, लेकिन जिला कलेक्टर ने 31 दिसंबर को जारी आदेश में कहा था कि कोई भी स्कूल 9 बजे से पहले संचालित नहीं होगी.