जयपुर. प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है जिससे राजस्थान में औसत से ज्यादा बारिश देखने को मिली है. लेकिन राजधानी में ज्यादा बारिश देखने को नहीं मिली जिससे जयपुर में उमस और गर्मी लगातार बढ़ती नजर आ रही थी.
जयपुर में बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत जिसके बाद सोमवार सुबह से ही जयपुर में तेज हवाओं का दौर जारी रहा और कई इलाकों में करीब आधा घंटे तक हल्की बारिश देखने को भी मिली. जिससे लोगों को उमस और गर्मी से काफी राहत मिली.
पढ़ें-बाड़मेर : संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव...जांच में जुटी पुलिस
वहीं बारिश नहीं होने से राजधानी में 2 से 3 डिग्री तक तापमान में बढ़ोतरी देखी गई थी. लेकिन बारिश होने के बाद एक बार फिर तापमान में कमी देखने को मिली है. साथ ही मौसम विभाग की माने तो विभाग की ओर से प्रदेश के पूर्वी इलाको में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है.
पढ़ें-जोधपुर एम्स में हुआ पहला किडनी ट्रांसप्लांट, मां ने बेटी को दी किडनी