जयपुर. राजधानी जयपुर में लगातार सूर्य देव की तपिश से परेशान लोगों को राहत मिली है. शनिवार को राजधानी सहित कई स्थानों पर मेघ बरसे. मौसम में हुए इस बदलाव से लोगों ने राहत की सांस ली है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में 12 और 13 सितंबर को बारिश की गतिविधियों में हल्की बढ़ोतरी की संभावना (Forecast of rain for 12 and 13th September) है.
इससे पहले शनिवार को सुबह से ही तेज धूप देखने को मिली. भाद्रपद मास में सूर्य देव की तपिश लगातार बढ़ रही है. आज हुई बारिश से कई जगहों पर लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली. प्रदेश में आज से मानसून का आखिरी चरण सक्रिय होने जा रहा है. बंगाल की खाड़ी में नया परिसंचरण तंत्र सक्रिय होने और हवाओं का रुख बदलने से शनिवार से प्रदेश में 10 से अधिक जिलों में बारिश होने की संभावना पहले ही जताई जा चुकी है.
मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में आंध्र प्रदेश और उड़ीसा से लगने वाले बंगाल की खाड़ी क्षेत्र के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके धीरे-धीरे और तीव्र होकर पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोटा, झालावाड़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, धौलपुर, नागौर और चूरु जिले में कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. सर्वाधिक बारिश पचपहाड़ झालावाड़ में 48 एमएम दर्ज की गई है. इस तंत्र के प्रभाव से अगले 2 से 3 दिन कोटा और उदयपुर संभाग के अधिकतर स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.
पढ़ें:Rajasthan Weather Update: मानसून की फिर होगी एंट्री, इन जिलों में बरसेंगे बदरा
मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर, भरतपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर संभाग के अधिकतर जिलों में आगामी 2 से 3 दिन कमजोर मानसून गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने के आसार है. ज्यादातर स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क बने रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिनों के दौरान प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर अधिकतम तापमान औसत से 2 से 3 डिग्री ऊपर दर्ज किए जाने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 12-13 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है.
अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 35.9 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 34.7 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 36.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 35.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 35.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 38 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 38.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 35.5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 36.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 34.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 34.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 39.4 डिग्री सेल्सियस, पाली में 34.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 40.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 38.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.