जयपुर. राजस्थान प्रदेश में मौसम की आंख मिचौली का खेल लगातार जारी है. प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल रहा है.
इसी बीच एक बार फिर मंगलवार को राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश भी देखने को मिली. आपको बता दें कि मंगलवार को राजधानी जयपुर में 2 मिली मीटर बारिश भी दर्ज की गई है. हालांकि दिन और रात के तापमान में ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिल रहा है.
मंगलवार को प्रदेश के मुख्य शहरों के तापमान की बात करें तो ज्यादातर शहरों में तापमान 35 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया. प्रदेश में केवल कोटा और चूरू जिले में दिन का तापमान 35 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया.
मंगलवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो कोटा जिले में दिन का तापमान 35.3 डिग्री और चूरू जिले में दिन का तापमान 35.1 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि राजधानी जयपुर में हुई बारिश की वजह से दिन के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट भी देखने को मिली है.
जहां सोमवार को राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 32 डिग्री दर्ज किया गया था, तो वहीं मंगलवार को 29.8 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि रात के तापमान में अभी भी कोई अंतर देखने को नहीं मिल रहा है और प्रदेश में ज्यादातर शहरों का रात का तापमान 20 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है.