जयपुर. प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है, इसी के साथ ही प्रदेश भर में अब आंधी बरसात का दौर भी शुरू हो गया है. 2 दिन की गर्मी के बाद एक बात फिर प्रदेश में गुरुवार सुबह से ही कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. कई जिलों में धूल भरी आंधी भी देखने को मिली.
बता दें, कि राजधानी सहित प्रदेश के कई इलाकों में सुबह से ही घने बादल छाए रहे और मौसम भी सुहावना रहा. राजधानी सहित कई इलाकों में सुबह 7:00 बजे से बरसात का दौर शुरू हुआ, जो कि काफी देर तक जारी रहा. जयपुर और आसपास के क्षेत्रों में कई स्थानों पर बारिश भी दर्ज की गई. सोमवार को कई जिलों में बरसात के बाद मंगलवार और बुधवार को प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहा, इसके बाद गुरुवार के दिन कई स्थानों पर आंधी आई तो कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश भी दर्ज की गई.