राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश के कई जिलों में बारिश, मौसम विभाग ने 1 दर्जन से अधिक जिलों में जारी किया अलर्ट - तापमान में गिरावट

राजस्थान प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है, इसी के साथ ही प्रदेश भर में अब आंधी बरसात का दौर भी शुरू हो गया है. 2 दिन की गर्मी के बाद एक बार फिर प्रदेश में सुबह से ही कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. जिसके चलते प्रदेश के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है, वहीं मौसम विभाग ने भी प्रदेश के 1 दर्जन से अधिक जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

jaipur news, weather news, जयपुर न्यूज, मौसम न्यूज
प्रदेश के कई जिलों में दर्ज की गई बारिश

By

Published : Apr 23, 2020, 6:27 PM IST

जयपुर. प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है, इसी के साथ ही प्रदेश भर में अब आंधी बरसात का दौर भी शुरू हो गया है. 2 दिन की गर्मी के बाद एक बात फिर प्रदेश में गुरुवार सुबह से ही कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. कई जिलों में धूल भरी आंधी भी देखने को मिली.

प्रदेश के कई जिलों में दर्ज की गई बारिश

बता दें, कि राजधानी सहित प्रदेश के कई इलाकों में सुबह से ही घने बादल छाए रहे और मौसम भी सुहावना रहा. राजधानी सहित कई इलाकों में सुबह 7:00 बजे से बरसात का दौर शुरू हुआ, जो कि काफी देर तक जारी रहा. जयपुर और आसपास के क्षेत्रों में कई स्थानों पर बारिश भी दर्ज की गई. सोमवार को कई जिलों में बरसात के बाद मंगलवार और बुधवार को प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहा, इसके बाद गुरुवार के दिन कई स्थानों पर आंधी आई तो कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश भी दर्ज की गई.

पढ़ेंः राशन वितरण पैकेट पर कांग्रेस नेताओं के फोटो पर भाजपा की आपत्ति, कहा- आपदा की घड़ी में सियासत ना करे सरकार

प्रदेश के मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में यह बारिश दर्ज की गई है. वहीं, प्रदेश में हुई बारिश की वजह से एक बात फिर किसानों की चिंता भी बढ़ गई है. इस समय गेहूं की फसल की कटाई का समय चल रहा है, ऐसे में बारिश होने की वजह से कटी हुई फसल और कटाई होने वाली फसल भी काफी खराब हो गई है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में 27 अप्रैल तक बारिश को लेकर एक बार फिर चेतावनी भी जारी की है.

मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी की चेतावनी...

  • श्रीगंगानगर
  • चूरु
  • हनुमानगढ़
  • झुंझुनू
  • सीकर
  • भरतपुर
  • करौली
  • धौलपुर
  • जयपुर
  • अलवर
  • दौसा,
  • सवाई माधोपुर
  • कोटा
  • टोंक

ABOUT THE AUTHOR

...view details