राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय : राजस्थान के कई जिलों में अगले 2 दिन में होगी बारिश..मौसम विभाग का येलो अलर्ट - Rain in Rajasthan

राजस्थान के कई जिलों में 1 दिसंबर से मौसम बदल जाएगा. कई जिलों में बारिश, ओले और बिजली चमकने की संभावना है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट (jaipur meteorological department alert) जारी किया है. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय (Western Disturbance active in Rajasthan) होने के कारण राजस्थान में बारिश के आसार बन रहे हैं. कई जगह ओलावृष्टि और तेज बारिश भी हो सकती है.

By

Published : Nov 30, 2021, 5:39 PM IST

जयपुर. राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय (Western Disturbance active in Rajasthan) हो रहा है. इसके चलते सूबे के कई इलाकों में तेज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बन रही है. राजस्थान मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए 1 से 3 दिसंबर के बीच ठंडी हवाएं चलने, मेघ गर्जन और आकाश से बिजली चमकने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने जयपुर, अजमेर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर संभाग में बारिश की संभावना (rain alert in rajasthan) जताई है. 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक बारिश हो सकती है.

यहां मेघ गर्जन, बिजली-बारिश की संभावन

मौसम विभाग के अनुसार 1 दिसंबर से उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, सिरोही, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, झालावाड़, जालौर, पाली समेत अन्य जिलों में मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश होने की संभावना है. 2 दिसंबर को कई जिलों में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है. 2 दिसंबर को उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, जोधपुर संभाग के कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना है.

राजस्थान में न्यूनतम तापमान

प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 14.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 11.2 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 13 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 12 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 15 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 9.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 9.8 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 14 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 13.2 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 13.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 12 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 12 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 17.2 डिग्री सेल्सियस, पाली में 15.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 15.2 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 17 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 14.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 16.4 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 9.2 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 10.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 13.1 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 17.7 डिग्री सेल्सियस, बारां में 12.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 10.9 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 14.1 डिग्री सेल्सियस हनुमानगढ़ में 8.3 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 14.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

पढ़ें- डूंगरपुर में मौसम की बेरुखी : औसत से कम बारिश, 1 लाख से ज्यादा काश्तकारों की फसलें खराब

राजस्थान में अधिकतम तापमान

अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 29.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 29 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 28.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 27 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 28.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 28 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 29 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 28.8 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 29.9 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 28.2 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 30.2 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 29 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 33.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 32 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 29.7 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 31.8 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 33.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 30.4 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 28 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 26.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

बारिश से बढे़गी सर्दी

राजस्थान में 1 से 3 दिसंबर के बीच बारिश होने से सर्दी में बढ़ोतरी होगी. इस लिहाज से आने वाले दिनों में तेज सर्दी का सितम देखने को मिलेगा. सर्दी बढ़ने के साथ ही अलसुबह कई जगह पर कोहरा भी देखने को मिल सकता है. शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा ठंड महसूस हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details