जयपुर. राजस्थान में मानसून (Monsoon) एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. जहां राज्य में मानसून की उत्तरी सीमा आगे बढ़कर 6 से ज्यादा जिलों में प्रवेश कर चुकी है. जिसमें जैसलमेर, नागौर, भरतपुर, श्रीगंगानगर, अजमेर और टोंक जिला शामिल है.
वहीं राजधानी जयपुर में भी मानसून के सक्रिय होने से मौसम सुहावना बना हुआ है. बारिश का दौर जारी है. बारिश होने के साथ ही तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा रही है. बता दें कि प्रदेश में 12 जून को प्री मानसून ने दस्तक दी थी. 18 जून को मानसून राजस्थान में प्रवेश कर गया था और 24 घंटे में ही मानसून 30 फीसदी राजस्थान में सक्रिय भी हो गया था, लेकिन मानसून की टर्फ लाइन एक जगह रहने से मानसून 20 दिन की देरी से जयपुर में सक्रिय हुआ.
राजस्थान में जमकर हुई बारिश बीते 24 घंटे में बारिश की बात की जाए तो एक दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भरतपुर के बयाना में 47 मिलीमीटर, करौली में 25 मिलीमीटर जयपुर में 10 मिलीमीटर, अलवर में 12 मिलीमीटर, डूंगरपुर में 12 मिलीमीटर, बूंदी में 16 मिलीमीटर, जैसलमेर में 77 मिलीमीटर, बीकानेर में 68 मिलीमीटर, जालोर में 47 मिलीमीटर, बाड़मेर में 34 मिलीमीटर, चूरू में 25 मिलीमीटर, जोधपुर में 13 मिलीमीटर बारिश भी दर्ज की गई है.
मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट पढ़ें-Rajasthan Weather: तेजी से सक्रिय हो रहा मानसून, बीते 24 घंटों में कई जिलों में हुई बारिश
इसके साथ ही मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की मानें तो, मानसून के सक्रिय होने के साथ ही बारिश का दौर भी शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने 15 जुलाई तक उदयपुर संभाग के अलग-अलग जिलों के अंतर्गत भारी बारिश को लेकर चेतावनी भी जारी की है. विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के चूरू, बीकानेर, जैसलमेर और पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, बूंदी, अलवर और अजमेर जिले में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है.