जयपुर. राजस्थान के कुछ इलाकों में सोमवार को एक बार फिर बारिश हुई. वहीं बीते दिन अजमेर, बाड़मेर और उदयपुर के आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश देखने को मिली. जयपुर में करीब 3 बजे बाद तेज बारिश का दौर शुरू हो गया था और आसमान में काले बादल छाने लग गए थे.
जिसके बाद पारे में भी गिरावट देखने को मिली. इससे पहले रविवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश रिकॉर्ड की गई थी. जिसमें सबसे ज्यादा बारिश फलौदी में दर्ज की गई थी. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में सर्दी के मौसम का आगमन नवंबर में होता है, लेकिन इस बार बारिश अधिक होने और नॉर्थ वेस्टर्न हवा चलने से तापमान अभी से गिरने लगा है. इस बार मौसम विभाग के अनुसार कड़ाके की ठंड भी पड़ने के आसार है.