राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजधानी में राहत की बारिश, तापमान में भी आई कमी - rajasthan

प्रदेश की राजधानी के बाशिंदों को मानसून के पहले दौर के बाद से ही बारिश का बेसब्री से इंतजार था. और आखिर बुधवार को सुबह से ही चली तेज हवाओं के साथ दोपहर बाद जयपुर में झमाझम हो गई. जिससे तापमान में भी काफी कमी देखी गई.

जयपुर में बारिश

By

Published : Jul 24, 2019, 5:58 PM IST

जयपुर. राजधानी में 2 जुलाई को मानसून की दस्तक के बाद बारिश का बेसब्री से इंतजार था जिसके बाद बुधवार को सुबह से ही तेज हवाएं चलने लगी और दोपहर से बारिश का दौर शुरू हो गया है. जिसके बाद तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. इससे आमजन को उमस और गर्मी से राहत भी मिली है. ऐसे में लोग अपने घरों से निकल कर पर्यटन स्थलों का रुख भी कर रहे हैं.

शहर में मौसम ने अपना मिजाज कई दिनों बाद बदल लिया है. ऐसे में बुधवार को सुबह से ही जयपुर के अंदर आसमान में काले बादल छाए रहे. तो वहीं धूल भरे गुब्बारे भी देखने को मिले. जिसके बाद दोपहर से ही हल्की बूंदाबांदी का दौर शुरू हो चुका था और तेज हवाएं भी चलने लगी थी. जिससे आमजन को गर्मी से राहत भी मिली. जहां तापमान 35 डिग्री के ऊपर ही बना हुआ था तो वहीं तापमान में भी अब दो से 3 डिग्री तक की कमी देखने को मिली है. जिससे अब आम जन अपने घरों से बाहर भी निकल रहे हैं.

जयपुर में बारिश

मौसम विभाग की मानें तो विभाग ने 27 जुलाई के बाद प्रदेश में भारी बारिश को लेकर संभावना भी जताई है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को अपने ऑफिस में अधिकारियों के साथ मीटिंग भी ली थी और उन्हें दिशा-निर्देश भी जारी किए थे. ऐसे में अब पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की कमी दिखाई दे रही थी. वहीं अब बारिश के बाद पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो सकता है. बता दे कि गुलाबी नगरी के वासी शहर में कई दिनों से बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जिसके बाद बुधवार को बारिश का दौर शुरू हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details