राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मध्यप्रदेश के गुना में गोली की रफ्तार से बरसे ओले - MP weather update

मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल समेत 9 जिलों में लगातार 3 दिनों तक बारिश होने का मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है. बारिश की वजह से 10 जनवरी के बाद प्रदेश में ठंड बढ़ सकती है. (Rain in Sehore) (MP weather update)

मध्यप्रदेश के गुना में गोली की रफ्तार से बरसे ओले
मध्यप्रदेश के गुना में गोली की रफ्तार से बरसे ओले

By

Published : Jan 7, 2022, 6:11 PM IST

भोपाल/जयपुर.मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीती रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश का सिलसिला शुक्रवार की सुबह भी जारी रहा. मौसम विभाग ने एमपी के 9 जिलों में बारिश की चेतावनी दी है. (MP weather update)

भोपाल में बारिश

रात से हो रही बारिश शुक्रवार की सुबह करीब 6.00 बजे अचानक तेज हो गई जिसके चलते सड़कों पर पानी भर गया और सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सड़कों में पानी भर जाने के चलते स्कूल वाहन और निजी वाहन चलाने में भी परेशानी हुई.

मध्यप्रदेश के गुना में गोली की रफ्तार से बरसे ओले

10 जनवरी के बाद बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग ने बताया है कि, एमपी में तेज बारिश के साथ ही यहां पर ओले भी गिर सकते हैं. बारिश का सिलसिला अगले तीन दिन तक जारी रहेगा. विभाग ने बताया कि पाकिस्तान से आई नमी भरी हवाओं के चलते दूसरा सिस्टम भी सक्रिय हो गया है. यह पहले सक्रिय सिस्टम से भी ज्यादा मजबूत है. इसी के कारण भोपाल, सीहोर समेत कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है. इस बारिश की वजह से 10 जनवरी के बाद प्रदेश में ठंड के बढ़ने की संभावना है.

hRajasthan Weather Update: आज बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी, Yellow alert जारी

9 जिलों में ज्यादा बारिश का अनुमान

प्रदेश में अगले कुछ घंटे कई इलाकों में लगातार बारिश होगी, इसका ज्यादा असर इंदौर और भोपाल संभाग और आसपास के इलाकों में रहेगा. वहीं बड़वानी, खरगोन, हरदा, शाजापुर, दमोह और टीकमगढ़ में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है.आज से लेकर 10 जनवरी तक 9 जिलों में ज्यादा बारिश होने की संभावना है. ये जिले हैं भोपाल, सीहोर, खंडवा, धार, इंदौर, होशंगाबाद, जबलपुर, शहडोल और सीधी.

(Forecast for rain in nine districts of MP)(MP Rain Update)

ABOUT THE AUTHOR

...view details