जयपुर.राजधानी सहित प्रदेश भर के कई इलाकों में इंद्रदेव मेहरबान हैं. रविवार को जयपुर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला है, जिसके चलते राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर के कई इलाकों में झमाझम बारिश का दौर भी देखा जा रहा है. इससे पहले शुक्रवार को राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर के कई इलाकों में हुई तेज बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात भी पैदा हो गए थे.
राजधानी के कई इलाकों में हुई जमकर बारिश इसके साथ ही सबसे बुरे हाल की बात की जाए, तो सबसे बुरा हाल तो राजधानी जयपुर का सिटी इलाके का हो गया था. राजधानी जयपुर में कई वर्षों के बाद 10 घंटे लगातार बारिश हुई, और करीब साढ़ 7 इंच तक पानी भी बरसा था.
पढ़ें-सिरोही में तेज बारिश से सड़कें बनी दरिया...
बता दें राजधानी जयपुर में रविवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए थे, और हल्की बूंदाबांदी हो रही थी. लेकिन दोपहर बाद एक फिर राजधानी जयपुर में तेज बारिश का दौर देखने को मिला. जिससे एक बार जयपुर शहर और ग्रामीण के कई पॉश इलाके मालवीय नगर, झोटवाड़ा सहित कई इलाकों में पानी भर गया.
बीते 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश की बात की जाए, तो सर्वाधिक बारिश नागौर और बाड़मेर में दर्ज की गई है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार नागौर में 115 मिलीमीटर, बाड़मेर में 102 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
राजधानी जयपुर की बात की जाए तो राजधानी जयपुर में 19 एमएम बारिश हुई. वहीं टोंक में 60 एमएम बारिश दर्ज की गई. इसके साथ ही प्रदेश के मौसम विभाग की माने तो विभाग ने एक बार फिर प्रदेश के कई जिलों में 20 अगस्त तक के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.