राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजधानी में मौसम का बदला मिजाज, लोगों ने जमकर उठाया लुत्फ - जयपुर न्यूज

राजधानी में कई दिनों से थमा बारिश का दौर एक बार दोबारा से शुरू हो गया है. ऐसे में रविवार को सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे तो वहीं दोपहर बाद से ही बारिश का दौर भी शुरू हो गया. जिससे पर्यटन स्थलों पर जयपुरवासी भी आनंद लेते नजर आए.

rain in jaipur, weather report jaipur , जयपुर मौसम समाचार ,

By

Published : Aug 25, 2019, 8:29 PM IST

Updated : Aug 25, 2019, 10:30 PM IST

जयपुर. राजधानी में एक बार फिर मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है. जिसके बाद रविवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे और तेज ठंडी हवाओं का दौर भी शुरू हो गया था. ऐसे में दोपहर बाद ही बारिश देखने को मिली. जहां राजधानी जयपुर में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर थम सा गया था. ऐसे में एक बार फिर बारिश होने की वजह से जयपुर वासियों के चेहरों पर खुशी आई है.

फिर बरसी बदरीया

वहीं दूसरी ओर जहां दिन का तापमान 35 डिग्री पर बना हुआ था. वहीं बारिश होने के बाद से तापमान भी 31 से 32 डिग्री पर पहुंच गया है. ऐसे में उमस और गर्मी से भी आमजन को राहत मिली है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में सोमवार तक बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया हुआ है. रविवार को अवकाश के दिन बारिश होने की वजह से आमजन भी अपने घरों से बाहर निकले और प्रयटन स्थलों का दौरा किया.

पढ़ें:अजमेर : ब्यावर में पृथ्वीराज चौहान की मूर्ति लगाने पर बवाल...जानें पूरा मामला

हालांकि मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में औसत से ज्यादा बारिश अभी तक हो चुकी है. ऐसे में अब लगातार जो बारिश हो रही है वह एक तरह से बोनस भी साबित हो रही है. वहीं प्रदेश के सभी बांधों में पानी की आवक शुरू हो गई है तो कई बांधों के गेट भी खोल दिए गए हैं.

Last Updated : Aug 25, 2019, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details