जयपुर. राजधानी में एक बार फिर मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है. जिसके बाद रविवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे और तेज ठंडी हवाओं का दौर भी शुरू हो गया था. ऐसे में दोपहर बाद ही बारिश देखने को मिली. जहां राजधानी जयपुर में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर थम सा गया था. ऐसे में एक बार फिर बारिश होने की वजह से जयपुर वासियों के चेहरों पर खुशी आई है.
वहीं दूसरी ओर जहां दिन का तापमान 35 डिग्री पर बना हुआ था. वहीं बारिश होने के बाद से तापमान भी 31 से 32 डिग्री पर पहुंच गया है. ऐसे में उमस और गर्मी से भी आमजन को राहत मिली है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में सोमवार तक बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया हुआ है. रविवार को अवकाश के दिन बारिश होने की वजह से आमजन भी अपने घरों से बाहर निकले और प्रयटन स्थलों का दौरा किया.