राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rain Alert : इस सप्ताह बदलेगा मौसम का मिजाज, 10 से अधिक जिलों में मेघ होंगे मेहरबान - भारी बारिश होने की संभावना

राजस्थान में एक बार फिर से मेघ बरसेंगे और मौसम सुहावना होगा. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार से मौसम का मिजाज बदलेगा. सितंबर के तीसरे वीक में 13 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया (Rain forecast for Rajasthan) है.

Rain alert for more than 10 districts of Rajasthan
Rain Alert: इस सप्ताह बदलेगा मौसम का मिजाज, 10 से अधिक जिलों में मेघ होंगे मेहरबान

By

Published : Sep 5, 2022, 4:10 PM IST

जयपुर.प्रदेश में इस सप्ताह से फिर मौसम का मिजाज बदलेगा. 10 से अधिक जिलों में मेघ मेहरबान होंगे. बंगाल की खाड़ी में नया परिसंचरण तंत्र सक्रिय होने से बारिश होगी. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों तेज गर्मी और उमस से लोग परेशान हो रहे हैं. तीन दिन बाद बुधवार शाम से मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही आमजन को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी.

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक सितंबर महीने के तीसरे सप्ताह तक 13 जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई (Rain prediction in 13 districts) है. मंगलवार को बारां, बूंदी, झालावाड़, कोटा में हल्की बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका है. 9 सितंबर से पूरे राजस्थान में बारिश होने की संभावना है. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो रहे तंत्र की वजह से राजस्थान में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा. विभिन्न जगहों पर हल्की से मध्यम तो कहीं पर भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कोटा, झालावाड़, बारां, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर के पूरे हिस्से में बारिश होगी. जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा और पाली समेत आसपास के इलाकों में भी बारिश का दौर रहेगा. हालांकि बीकानेर, जालौर, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर में बारिश का जारी रहेगा.

पढ़ें:Rain in Bikaner: सावन में जमकर बरसे मेघ, कई दिनों की तपिश के बाद भीगा बीकानेर

अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 32.7 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 33.3 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 35.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 34.9 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 34.3 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 37.6 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 35 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 33.8 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 36.2 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 33.2 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 32.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 33.1 डिग्री सेल्सियस, पाली में 34 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 34.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

वहीं जोधपुर में 33.8 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 38 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 35.4 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 38 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 38 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 37.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 32.6 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 35 डिग्री सेल्सियस, बारां में 35.3 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 32.4 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 38 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 33.9 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 32.9 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 35.2 डिग्री सेल्सियस, करौली में 36.4 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 32.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

पढ़ें:प्रदेश में मेघ मेहरबान, कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, रहें सावधान

मानसून के आखिरी चरणों में कुछ इलाकों में ही बारिश हो रही है. फिलहाल बारिश का असर पूर्वी राजस्थान के जिलों में ही देखने को मिल रहा है. जबकि पश्चिमी राजस्थान में मुख्यतः शुष्क है. राजधानी जयपुर में रविवार को दिनभर तेज धूप और गर्मी का मौसम बना रहा था. चिलचिलाती धूप में लोगों को निकलना भी मुश्किल रहा गर्मी और उमस से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें:Rajasthan Weather Update राजस्थान में मानसून के मेघ मेहरबान, आज इन जिलों में होगी बारिश

मानसून के फिर से सक्रिय होने की उम्मीद किसानों के लिए अमृतमयी साबित होगी. क्योंकि प्रदेश में बुवाई से लेकर अब तक समय समय पर हुई अच्छी बारिश से खरीफ की फसलें लहलहा रही है. अगेती फसलों में दाने बनने की प्रक्रिया में इस समय फसलों को अतिरिक्त सिंचाई की आवश्यकता है. ऐसे में इस सप्ताह बारिश की संभावना से उन फसलों की बेहतरी की उम्मीद जाग उठी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details