जयपुर.प्रदेश में इस सप्ताह से फिर मौसम का मिजाज बदलेगा. 10 से अधिक जिलों में मेघ मेहरबान होंगे. बंगाल की खाड़ी में नया परिसंचरण तंत्र सक्रिय होने से बारिश होगी. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों तेज गर्मी और उमस से लोग परेशान हो रहे हैं. तीन दिन बाद बुधवार शाम से मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही आमजन को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी.
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक सितंबर महीने के तीसरे सप्ताह तक 13 जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई (Rain prediction in 13 districts) है. मंगलवार को बारां, बूंदी, झालावाड़, कोटा में हल्की बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका है. 9 सितंबर से पूरे राजस्थान में बारिश होने की संभावना है. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो रहे तंत्र की वजह से राजस्थान में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा. विभिन्न जगहों पर हल्की से मध्यम तो कहीं पर भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कोटा, झालावाड़, बारां, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर के पूरे हिस्से में बारिश होगी. जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा और पाली समेत आसपास के इलाकों में भी बारिश का दौर रहेगा. हालांकि बीकानेर, जालौर, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर में बारिश का जारी रहेगा.
पढ़ें:Rain in Bikaner: सावन में जमकर बरसे मेघ, कई दिनों की तपिश के बाद भीगा बीकानेर
अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 32.7 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 33.3 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 35.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 34.9 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 34.3 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 37.6 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 35 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 33.8 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 36.2 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 33.2 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 32.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 33.1 डिग्री सेल्सियस, पाली में 34 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 34.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.