राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पर्यटन सीजन में यात्रियों को सुविधा, 26 ट्रेनों में अस्थाई रूप से बढ़ाए डिब्बे - रेल डिब्बों की बढ़ोतरी

राजस्थान में पर्यटन सीजन चल रहा है और न्यू ईयर भी आने वाला है. जिसको लेकर रेलवे प्रशासन ने भी अपनी तैयारी कर ली है. रेलवे की ओर से पर्यटकों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर ट्रेनों में अस्थाई रूप से डिब्बों की बढ़ोतरी की जा रही है. रेलवे ने एक बार फिर 26 ट्रेनों में अस्थाई रूप से डिब्बों की संख्या बढ़ाई है.

rajasthan news, पर्यटन सीजन में रेलवे, रेलवे ने दी यात्रियों को सौगात, अस्थाई रूप से बढ़ाए डिब्बे, डिब्बों की बढ़ोतरी, jaipur news
अस्थाई रूप से बढ़ाए डिब्बे

By

Published : Dec 25, 2019, 4:48 PM IST

जयपुर.प्रदेश में पर्यटन सीजन के चलते लगातार ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट भी बढ़ती जा रही है और यात्रियों को टिकट भी नहीं मिल पा रहा है. अब पर्यटन सीजन के साथ न्यू ईयर भी आने वाला है. जिसको लेकर लगातार ट्रेनों में पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए एक बार फिर उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से ट्रेनों में अस्थाई रूप से डिब्बों की बढ़ोतरी की गई है.रेल प्रशासन ने 26 ट्रेनों में अस्थाई रूप से डिब्बो की बढ़ोतरी की है.

26 ट्रेनों में अस्थाई रूप से बढ़ाए डिब्बे

पढ़ेंः वाजपेयी के नाम से ई-लाइब्रेरी और महाराजा सूरजमल की बनाई जाएगी भव्य प्रतिमा : पूनिया

डिब्बों की बढ़ोतरी से यात्रियों को अतिरिक्त सीटें मिल सकेंगी और ज्यादा से ज्यादा यात्री रेलवे के जरिए यात्रा कर सकेंगे. क्योंकि नए साल पर पर्यटकों की संख्या में राजस्थान में काफी इजाफा देखने को मिलता है. इसके साथ ही होटलों में भी अब बुकिंग लगातार बढ़ती जा रही है.

रेलवे ने इन ट्रेनों में बढ़ाए अस्थाई डिब्बे

  • गाड़ी संख्या 19601 /19602 उदयपुर न्यू जलपाईगुड़ी उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में उदयपुर से 4 जनवरी से 25 जनवरी तक, जलपाईगुड़ी में 6 जनवरी से 27 जनवरी तक एक थर्ड एसी डिब्बे की बढ़ोतरी की गई है.
  • गाड़ी संख्या 19660/19659 उदयपुर शालीमार उदयपुर एक्सप्रेस में उदयपुर से 3 जनवरी से 31 जनवरी तक शालीमार से 5 जनवरी से 2 फरवरी तक एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की है.
  • गाड़ी संख्या 12991 और 12992 उदयपुर जयपुर उदयपुर एक्सप्रेस में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक 2 थर्ड एसी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की है.
  • गाड़ी संख्या 12489 और 12490 बीकानेर दादर बीकानेर बी सप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बीकानेर से 4 जनवरी 27 जनवरी तो 5 जनवरी से 29 जनवरी तक एक थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बे की बढ़ोतरी की है.
  • गाड़ी संख्या 22478 और 22477 जयपुर जोधपुर जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक एक थर्ड एसी वातानुकूलित चेयर कार श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की है.
  • गाड़ी संख्या 12985 और 12986 जयपुर दिल्ली सराय रोहिल्ला जयपुर डबल डेकर ट्रेन में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक एजुकेटिव श्रेणी की अस्थाई बढो़तरी की है.
  • गाड़ी संख्या 12486/ 12485 श्री गंगानगर नांदेड़ श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में 4 जनवरी से 28 जनवरी तक 1 थर्ड ac डिब्बे की बढ़ोतरी की है.
  • गाड़ी संख्या 12440 और 12439 श्री गंगानगर नांदेड़ श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्री गंगानगर से 3 जनवरी से 31 जनवरी तो नांदेड़ से 5 जनवरी से 2 फरवरी तक एक थर्ड एसी डिब्बे की बढ़ोतरी की है.
  • गाड़ी संख्या 14717 और 14718 बीकानेर हरिद्वार बीकानेर एक्सप्रेस में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की है.
  • गाड़ी संख्या 12 457 और 12457 बीकानेर दिल्ली सराय रोहिल्ला बीकानेर एक्सप्रेस में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक एक थर्ड ac और एक द्वितीय श्रेणी डिब्बे की बढ़ोतरी की है.
  • गाड़ी संख्या 22421 और 22422 दिल्ली सराय भगत की कोठी एक्सप्रेस में 2 जनवरी से 1 फरवरी तक एक द्वितीय शयनयान और एक थर्ड एसी डिब्बे की बढ़ोतरी की है.
  • गाड़ी संख्या 12982 और 12581 उदयपुर दिल्ली सराय रोहिल्ला उदयपुर एक्सप्रेस में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की बढ़ोतरी की है.
  • गाड़ी संख्या 22 472 और 22471 दिल्ली सराय बीकानेर दिल्ली सराय एक्सप्रेस में 2 जनवरी से 1 फरवरी तक एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की बढ़ोतरी की है.
  • गाड़ी संख्या 22475 और 22476 हिसार कोयंबटूर हिसार एक्सप्रेस में 2 जनवरी से 30 जनवरी तक एक थर्ड एसी डिब्बे की बढ़ोतरी की है.
  • गाड़ी संख्या 14806 और 14805 बाड़मेर यशवंतपुर बाड़मेर एक्सप्रेस में 3 जनवरी से 31 जनवरी तक एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की है.
  • गाड़ी संख्या 12940 और 12939 जयपुर पुणे जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 4 जनवरी से 28 जनवरी तक एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की है.
  • गाड़ी संख्या 12974 और 12973 उदयपुर इंदौर जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 3 जनवरी से 31 जनवरी तक एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की है.
  • गाड़ी संख्या 09721 और 09722 जयपुर जयपुर जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक एक थर्ड ac और एक द्वितीय कुर्सियान डिब्बे की बढ़ोतरी की है.
  • गाड़ी संख्या 22987/ 22988 अजमेर - आगरा फोर्ट - अजमेर एक्सप्रेस में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक 2 द्वितीय कुर्सियान डिब्बे की बढ़ोतरी की है.
  • गाड़ी संख्या 14704 और 14703 लालगढ़ जैसलमेर लालगढ़ एक्सप्रेस में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की बढ़ोतरी की है.
  • गाड़ी संख्या 12467 12468 जैसलमेर जयपुर जैसलमेर एक्सप्रेस में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक 1 द्वितीय शयनयान डिब्बे की बढ़ोतरी की है.
  • 22. गाड़ी संख्या 19711/ 19712 जयपुर भोपाल जयपुर एक्सप्रेस में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की है.
  • गाड़ी संख्या 14810 /14809 जोधपुर जैसलमेर जोधपुर एक्सप्रेस में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक एक थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की है.
  • गाड़ी संख्या 22473 / 22474 बीकानेर बांद्रा टर्मिनल बीकानेर एक्सप्रेस में 6 जनवरी से 27 जनवरी तक एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की बढ़ोतरी की है.
  • गाड़ी संख्या 12495 और 12496 बीकानेर कोलकाता बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस में 2 जनवरी से 30 जनवरी तक एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की बढ़ोतरी की है.
  • गाड़ी संख्या 14709 और 14710 बीकानेर पुरी बीकानेर एक्सप्रेस में 5 जनवरी से 26 जनवरी तक एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details