राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

त्योहारी सीजन के चलते राजस्थान से आने-जाने वाली इन 8 ट्रेनों के डिब्बों में अस्थाई बढ़ोतरी - Jaipur News

त्योहारी सीजन के चलते रेलवे ने मार्च महीने के लिए राजस्थान से आने-जाने वाली 8 ट्रेनों के डिब्बों में अस्थाई बढ़ोतरी की गई है. रेलगाड़ियों में डिब्बों की बढ़ोतरी होने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी, क्योंकि वेटिंग लिस्ट लंबी होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.

Rajasthan News, डिब्बों में बढ़ोतरी
रेलवे ने ट्रेनों के डिब्बों में की अस्थाई बढ़ोतरी

By

Published : Mar 5, 2020, 10:40 AM IST

जयपुर. रेलवे में यात्री भार लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं. त्योहारी सीजन के चलते यात्री भार ज्यादा होने से रेलवे प्रशासन ने 8 ट्रेनों में अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी की है.

रेलवे ने ट्रेनों के डिब्बों में की अस्थाई बढ़ोतरी

रेलगाड़ियों में डिब्बों की बढ़ोतरी होने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेगी, क्योंकि वेटिंग लिस्ट लंबी होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को एक बड़ी राहत दी है. रेलवे प्रशासन ने उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर, उदयपुर-जयपुर-उदयपुर, बीकानेर-दादर-बीकानेर, जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर डबल डेकर, जयपुर-उदयपुर-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस, जयपुर-भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस, लालगढ़-जैसलमेर-लालगढ़ एक्सप्रेस और जैसलमेर-जयपुर-जैसलमेर लीलन एक्सप्रेस में अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी की है.

पढ़ें:जयपुर: आराध्य गोविंद देवजी मंदिर में बिखरा ब्रज की होली का रंग

गाड़ी संख्या और डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की तारीख

1. गाड़ी संख्या-19601/ 19602 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में उदयपुर से 7 मार्च से 28 मार्च तक और न्यूजलपाईगुड़ी से 9 मार्च से 30 मार्च तक एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.

2. गाड़ी संख्या-12993 /12992 उदयपुर- जयपुर- उदयपुर एक्सप्रेस में 31 मार्च तक एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.

3. गाड़ी संख्या-12489/ 12490 बीकानेर- दादर- बीकानेर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बीकानेर से 3 मार्च से 31 मार्च तक और दादर से 4 मार्च से 1 अप्रैल तक एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.

4. गाड़ी संख्या-12985/ 12986 जयपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला- जयपुर डबल डेकर ट्रेन में 31 मार्च तक एक एग्जीक्यूटिव श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.

5. गाड़ी संख्या-09721/ 09722 जयपुर-उदयपुर-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस में 31 मार्च तक एक थर्ड एसी और एक द्वितीय कुर्सीयान डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.

6. गाड़ी संख्या-19711/ 19712 जयपुर-भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस में जयपुर से 31 मार्च तक और भोपाल से 1 अप्रैल तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.

7. गाड़ी संख्या-14704 / 14703 लालगढ़ -जैसलमेर- लालगढ़ एक्सप्रेस में लालगढ़ से 31 मार्च तक और जैसलमेर से 2 अप्रैल तक एक साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.

8. गाड़ी संख्या 12467/ 12468 जैसलमेर- जयपुर -जैसलमेर लीलण एक्सप्रेस में जैसलमेर से 31 मार्च तक और जयपुर से 1 अप्रैल तक एक साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details