राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रेलवे ने अपने कर्मचारियों के लिए तैयार करवाया 4200 से अधिक मास्क, जगह-जगह करवा रहा सैनिटाइजेशन - jaipur news

लॉकडाउन में आवश्यक सामाग्री की आपूर्ति के लिए मालगाड़ियों का संचालन जारी है. ऐसे में रेलवे ने अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए क्रू चेंजिंग पॉइंट्स पर इंजन, रनिंग रूम इत्यादि को सैनिटाइज करवाया है.

उत्तर पश्चिम रेलवे, jaipur news
कोरोना से बचाव का रेलवे का प्रयास

By

Published : Mar 29, 2020, 10:31 AM IST

जयपुर.रेलवे ने देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी यात्री रेल सेवाओं का संचालन बंद कर दिया है. वहीं देश के विभिन्न हिस्सों में आवश्यक सामग्री की आपूर्ति के लिए मालगाड़ियों का संचालन जारी है. ऐसे में रेलवे ने अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान रखते हुए सभी जगह को सैनिटाइज करवा रहा है. साथ ही कर्मचारियों के लिए 4200 अधिक मास्क, 700 लीटर से ज्यादा सैनिटाइजर और एप्रोन तैयार करवाए गए हैं.

कोरोना से बचाव का रेलवे का प्रयास

रेलवे ने देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी यात्री रेल सेवाओं का संचालन बंद कर दिया है. देश के विभिन्न हिस्सों में आवश्यक सामग्री की आपूर्ति के लिए माल गाड़ियों का संचालन जारी है. वहीं मालगाड़ियों के संचालन के लिए रेलवे के कर्मचारी पूर्ण निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. आवश्यक सेवाओं से जुड़ी रेल कर्मियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से विशेष कदम उठाए गए हैं. सभी क्रू चेंजिंग पॉइंट्स पर इंजन को सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके साथ ही स्टेबल किए गए लोको (इंजन) भी सैनिटाइज करके रखे गए हैं. यह कार्य लोको पायलेट्स की देखरेख में किया जा रहा है. वर्तमान में रनिंग रूम में ऑक्युपेंसी कम है. इसको ध्यान में रखकर सबको अलग-अलग कमरे आवंटित किए जा रहे हैं.

जिससे सोशल डिस्टेंस का ध्यान भी रखा जा सके. इसके साथ ही रनिंग रूम परिसर और किचन में हाइपो सॉल्यूशन से नियमित मॉपिंग की जा रही है. साथ ही नियमित अंतराल पर कमरों, डोर हैंडल, रेलिंग, टेबल और कुर्सियों को भी हाइपो सॉल्यूशन से सैनिटाइज किया जा रहा है. लोको पायलटस को रनिंग रूम में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए खाना सर्व क्रमवार तरीके से किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें.जयपुरः लॉकडाउन में जनता को उचित दाम पर मिलेगा आटा, जिला कलेक्टर तय करेंगे दर

वहीं लॉबी में सैनिटाइजर साबुन की पर्याप्त उपलब्धता है. जिससे सभी सफाई का उचित ध्यान रख रहे हैं. इसके साथ ही डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए रस्सी के माध्यम से दूरी बनी रहे, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है. रेलवे द्वारा इनहाउस यूज के लिए मास्क और सैनिटाइजर बनाए गए हैं. जो रेल संचालन से जुड़े कर्मचारियों और इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को वितरित किए गए हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा निरंतर सेवा प्रदान करने वाले रेल कर्मियों के लिए 4200 से अधिक मास्क, 700 लीटर से ज्यादा सैनिटाइजर और इसके साथ ही एप्रोन कैप इत्यादि तैयार किए गए हैं.

यह भी पढ़ें.LOCKDOWN: पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वॉड ने बेसहारा लोगों को बांटे भोजन के पैकेट

रेलवे का प्रयास है कि देश में आवश्यक सामग्री की आपूर्ति निर्बाध रूप से की जाए. इसके साथ ही इन परिस्थितियों में कार्य कर रहे अपने रेलकर्मियों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जाए, इसके लिए पर्याप्त और उचित व्यवस्थाए की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details