राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रेलवे ने दिवाली से पहले यात्रियों को दिया तोहफा, जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन का होगा संचालन - भारतीय रेलवे

त्योहारी सीजन में भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को एक और तोहफा देने जा रहा है. जयपुर रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है.

Railways gave big gift to passenger, रेलवे ने दिवाली से पहले यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा

By

Published : Oct 25, 2019, 3:28 PM IST

जयपुर. रेलवे प्रशासन ने दीपावली के त्यौहार पर यात्रियों को एक बड़ा तोहफा दिया है. रेलवे की ओर से ज्यादा यात्री भार को देखते हुए जयपुर- श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है. स्पेशल रेलसेवा के संचालन से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिले सकेगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 09737 जयपुर -श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा 26 अक्टूबर को जयपुर से 20 बजकर 30 मिनट पर रवाना होकर 27 अक्टूबर को 7 बजकर 30 मिनट पर श्रीगंगानगर पहुंचेगी.

रेलवे ने दिवाली से पहले यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा,

ऐसे में दीपावली पर जयपुर से अपने घर जाने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा. यह रेलसेवा जयपुर से रवाना होकर ढेहर के बालाजी, चोमू सामोद, गोविंदगढ़, रींगस, पलसाना, सीकर, फतेहपुर शेखावाटी, चूरू, सादुलपुर, तहसील भादरा, नोहर, ऐलनाबाद, हनुमानगढ़ टाउन, हनुमानगढ़, सादुल शहर होते हुए श्रीगंगानगर पहुंचेगी. इस रेल सेवा में 1 सेकंड एसी, 8 द्वितीय शयनयान, 5 द्वितीय साधारण श्रेणी, 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 16 डिब्बे होंगे.

पढ़ेः कांग्रेस मुक्त भारत की बात करने वालों के लिए यह चुनाव परिणाम बड़ा झटका : सीएम अशोक गहलोत

कोटा- श्रीगंगानगर -कोटा और झालावाड़ सिटी- श्रीगंगानगर- झालावाड़ सिटी में डिब्बों की बढ़ोतरी

रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों को सुविधा देने के लिए कोटा श्रीगंगानगर कोटा और झालावाड़ सिटी श्रीगंगानगर-झालावाड़ सिटी एक्सप्रेस रेलसेवा में एक द्वितीय शयनयान श्रेणी और दो थर्ड एसी डिब्बों की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

1. गाड़ी संख्या 22981/ 22982 कोटा- श्रीगंगानगर- कोटा एक्सप्रेस में कोटा से 25 अक्टूबर से और श्रीगंगानगर से 28 अक्टूबर से एक द्वितीय शयनयान और दो थर्ड एसी डिब्बों की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

2. गाड़ी संख्या 22997/ 22998 झालावाड़ सिटी- श्रीगंगानगर- झालावाड़ सिटी एक्सप्रेस में झालावाड़ सिटी से 27 अक्टूबर से और श्रीगंगानगर से 26 अक्टूबर से एक द्वितीय शयनयान और दो थर्ड एसी डिब्बों की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

इन रेलगाड़ियों में स्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी होने से सवाई माधोपुर, वनस्थली निवाई, जयपुर, फुलेरा, डेगाना, नागौर, बीकानेर और अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में द्वितीय शयनयान श्रेणी की 80 बर्थ और थर्ड एसी की 144 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएगी.

पढ़ेः भरतपुरः कश्मीर के शोपियां में फिर सामने आई आतंकियों की बर्बरता, पापड़ा गांव के जाहिद की गोली मार कर दी हत्या

दिवाली को लेकर रेल प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा-व्यवस्था

वहीं जयपुर में दिवाली के त्यौहार को महज 2 दिन बचे हैं. ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर भी लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है. जिसको लेकर रेल प्रशासन की ओर से सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अभय शर्मा के अनुसार स्टेशन और ट्रेनों में आरपीएफ की चौकसी बढ़ा दी गई है. तो वहीं डॉग स्क्वायड के जरिए भी स्टेशनों पर मॉनिटरिंग की जा रही है. जिससे स्टेशनों पर आने-जाने वाले यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

पढ़ेः हरियाणा : खट्टर बोले, पांच निर्दलीय विधायकों का BJP को समर्थन, बनेगी सरकार

भय शर्मा ने बताया कि ट्रेनों के अंदर भी यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे प्रशासन सख्त है. ऐसे में त्योहारी सीजन के चलते ट्रेनों के अंदर भी आरपीएफ के स्टाफ की चौकसी रेलवे के द्वारा बढ़ा दी गई है. वहीं स्टेशन पर जाने आने वाले यात्रियों के बैग भी स्केनर भी लगाए गए है. जिससे उनके बैग भी चेक किए जा रहे. जिससे किसी भी तरह की कोई दुर्घटना ना हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details