राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ब्यास में आयोजित सत्संग के लिए यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों की सौगात - जयपुर रेलवे प्रशासन

रेलवे प्रशासन यात्रियों के लिए बड़ी सौगात लेकर आया है. ब्यास में आयोजित सत्संग में जाने वाले यात्रियों के इससे बड़ा फायदा होगा. रेलवे प्रशासन की ओर से सत्संग के आयोजन को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए सत्संग स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है.

जयपुर न्यूज, जयपुर रेलवे प्रशासन, Jaipur News, Jaipur Railway Administration

By

Published : Aug 30, 2019, 4:00 AM IST

जयपुर. ब्यास में आयोजित सत्संग में जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है. रेलवे प्रशासन की ओर से सत्संग के आयोजन को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर(मदार)-ब्यास-अजमेर(मदार) और भगत की कोठी(जोधपुर)-ब्यास-भगत की कोठी(जोधपुर) सत्संग स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है.

ब्यास में आयोजित सत्संग के लिए रेलवे ने कर रहा स्पेशल रेलसेवा का संचालन

स्पेशल रेल सेवाओं के संचालन से ब्यास में आयोजित सत्संग में जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. स्पेशल रेल सेवा के संचालन से अजमेर और जोधपुर के यात्रियों को ज्यादा फायदा होगा. इन स्पेशल रेलसेवाओ में 2 थर्ड एसी, 11 द्वितीय शयनयान, 5 द्वितीय साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे.

यह भी पढ़ें- अजमेर : सात माह की मासूम को बीड़ी से तीन बार दागा, हालत गंभीर

स्पेशल रेल सेवाएं-

  • गाड़ी संख्या 09631 मदार- ब्यास सत्संग किराया स्पेशल रेल सेवा 6 सितंबर को मदार से 8:45 बजे रवाना होकर अगले दिन 2:55 बजे व्यास पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 09632 ब्यास- मदार सत्संग किराया स्पेशल रेलसेवा 8 सितंबर को ब्यास से 19:50 बजे रवाना होकर अगले दिन 14:00 बजे मदार पहुंचेगी.
  • गाड़ी संख्या 04833 भगत की कोठी-ब्यास सत्संग किराया स्पेशल रेलसेवा 13 सितंबर को भगत की कोठी से 8:30 बजे रवाना होकर अगले दिन 5 बजे ब्यास पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 04834 ब्यास-भगत की कोठी (जोधपुर) सत्संग किराए स्पेशल रेलसेवा 15 सितंबर को ब्यास से 17:50 बजे रवाना होकर अगले दिन 14:55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details