राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आंदोलन की आग : 8 ट्रेनों के रूट बदले तो 10 ट्रेनें हुईं रद्द - पीलूपुरा ट्रैक पर गुर्जर आंदोलन

गुर्जर आंदोलन की आग धीरे-धीरे बढ़ने लगी है, जिसे देखते हुए रेलवे को कुछ ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं. वहीं कई ट्रेनों का मार्ग बदलना पड़ा है. रेलवे की ओर से अभी तक 10 त्योहार स्पेशल रेल सेवाओं को रद्द किया गया है.

भरतपुर ट्रेनों के रूट में बदलाव, Route changes for Bharatpur trains
भरतपुर ट्रेनों के रूट में बदलाव

By

Published : Nov 9, 2020, 3:46 PM IST

जयपुर.प्रदेश में गुर्जर आरक्षण आंदोलन की आग एक बार फिर से भड़कने लगी है. गुर्जर आंदोलनकारी पिछले 9 दिनों से रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं. पटरियों पर आंदोलन पहुंचने के चलते जहां एक तरफ आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं रेलवे प्रशासन लगातार अपने ट्रेनों के रूट में बदलाव कर रहा है.

जहां अभी तक कई ट्रेनों के रूट रेलवे प्रशासन द्वारा बदल दिया गया है वहीं दूसरी ओर पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते भी रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों को रद्द किया है. बता दें कि किसान आंदोलन के कारण अब रेलवे प्रशासन ने 10 त्योहार स्पेशल रेल सेवाओं को रद्द किया है. साथ ही रेलवे प्रशासन ने अन्य 8 ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया है.

बदलाव किए गए ट्रेनों में सबसे ज्यादा भरतपुर की ट्रेनें शामिल हैं. ऐसा इसलिए, क्योंकि गुर्जर पिछले 9 दिनों से पीलूपुरा से गुजर रहे मुंबई-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं. वहीं आंदोलन के कारण हिंडौन सिटी-बयाना रेलखंड पर भी यातायात अवरुद्ध होने के कारण इनके मार्ग में परिवर्तन किया गया है. ऐसे में अब रेलवे प्रशासन द्वारा भी आरपीएफ और जीआरपी को लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं.

पढ़ेंःगुर्जरों की सभी मांगें मान ली गई हैं, बार-बार पटरी पर बैठने का कोई औचित्य नहीं : CM गहलोत

मार्ग परिवर्तित रेल सेवा...

  • गाड़ी संख्या 02964/63 उदयपुर -हजरत निजामुद्दीन- उदयपुर
  • गाड़ी संख्या 02416/15 नई दिल्ली इंदौर नई दिल्ली
  • गाड़ी संख्या 02947 अहमदाबाद पटना
  • गाड़ी संख्या 01917 अहमदाबाद हजरत निजामुद्दीन
  • गाड़ी संख्या 09039 बांद्रा टर्मिनस मुजफ्फरपुर
  • गाड़ी संख्या 09025 बांद्रा टर्मिनस अमृतसर

किसान आंदोलन के कारण यह ट्रेनें हुईं रद्द...

  • 024 22 / 21जम्मू तवी अजमेर- जम्मूतवी
  • 04888 / 47 बाड़मेर ऋषिकेश- बाड़मेर
  • 02471/ 72 श्रीगंगानगर दिल्ली श्रीगंगानगर
  • 04519 / 20 दिल्ली बठिंडा दिल्ली
  • 09613 /12 अमृतसर अजमेर अमृतसर द्वी सप्ताहिक

ABOUT THE AUTHOR

...view details