जयपुर.प्रदेश में गुर्जर आरक्षण आंदोलन की आग एक बार फिर से भड़कने लगी है. गुर्जर आंदोलनकारी पिछले 9 दिनों से रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं. पटरियों पर आंदोलन पहुंचने के चलते जहां एक तरफ आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं रेलवे प्रशासन लगातार अपने ट्रेनों के रूट में बदलाव कर रहा है.
जहां अभी तक कई ट्रेनों के रूट रेलवे प्रशासन द्वारा बदल दिया गया है वहीं दूसरी ओर पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते भी रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों को रद्द किया है. बता दें कि किसान आंदोलन के कारण अब रेलवे प्रशासन ने 10 त्योहार स्पेशल रेल सेवाओं को रद्द किया है. साथ ही रेलवे प्रशासन ने अन्य 8 ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया है.
बदलाव किए गए ट्रेनों में सबसे ज्यादा भरतपुर की ट्रेनें शामिल हैं. ऐसा इसलिए, क्योंकि गुर्जर पिछले 9 दिनों से पीलूपुरा से गुजर रहे मुंबई-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं. वहीं आंदोलन के कारण हिंडौन सिटी-बयाना रेलखंड पर भी यातायात अवरुद्ध होने के कारण इनके मार्ग में परिवर्तन किया गया है. ऐसे में अब रेलवे प्रशासन द्वारा भी आरपीएफ और जीआरपी को लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं.