राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस के खौफ के चलते यात्री भार में कमी, रेलवे ने रद्द की 48 ट्रेनें

कोरोना वायरस के चलते यात्री भार कम होने के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे ने 48 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जिन ट्रेनों को रेलवे ने रद्द किया है, उनमें से कई ट्रेनें जयपुर के लिए संचालित होती थी.

जयपुर खबर ,Jaipur news
कोरोना वायरस के चलते रेलवे ने रद्द की 48 ट्रेनें

By

Published : Mar 21, 2020, 1:39 AM IST

जयपुर. कोरोना वायरस के खौफ के चलते ट्रेनों में यात्री भार लगातार कम होता जा रहा है. यात्री भार कम होने से उत्तर पश्चिम रेलवे ने 48 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. 2 दिन पहले भी उत्तर पश्चिम रेलवे नई दो दर्जन ट्रेनों को रद्द किया था. जिन ट्रेनों को उत्तर पश्चिम रेलवे ने रद्द किया है, उसमें कई ट्रेनें ऐसी भी है जो जयपुर से संचालित की जाती है.

कोरोना वायरस के चलते रेलवे ने रद्द की 48 ट्रेनें

उत्तर पश्चिम रेलवे ने जयपुर से संचालित होने वाली जयपुर रेनीगुंट-जयपुर, जयपुर- उदयपुर-जयपुर, जयपुर -बांद्रा टर्मिनस-जयपुर, जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर, जयपुर-इंदौर- जयपुर, जयपुर-दिल्ली सराय -जयपुर, जयपुर- अलवर -जयपुर, जयपुर- भोपाल-जयपुर ट्रेन शामिल है.

पढ़ेंः कोरोना वायरस: झालाना लेपर्ड सफारी में किया जा रहा सैनिटाइजर और सोडियम हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन स्प्रे

इनके अलावा अजमेर -बांद्रा टर्मिनस- अजमेर, अजमेर -दिल्ली सराय -अजमेर, दिल्ली सराय -बीकानेर- दिल्ली सराय, दिल्ली सराय- जोधपुर- दिल्ली सराय, निजामुद्दीन-उदयपुर -निजामुद्दीन, अजमेर-चंडीगढ़- अजमेर, हरिद्वार -श्री गंगानगर- हरिद्वार, श्रीगंगानगर- जम्मू तवी- श्रीगंगानगर, बीकानेर- हरिद्वार-बीकानेर, जोधपुर- इंदौर -जोधपुर, सीकर -दिल्ली सराय -सीकर, भगत की कोठी- तमब्रम- भगत की कोठी, अजमेर -रामेश्वरम- अजमेर, खजुराहो -उदयपुर- खजुराहो, जयपुर- भोपाल- जयपुर, मेड़ता रोड- बीकानेर, बीकानेर- दिल्ली सराय, जोधपुर -गांधीधाम -जोधपुर ट्रेनें शामिल है.

आपको बता दें कोरोना वायरस विश्वव्यापी महामारी बना हुआ है, जिसके कारण लोगों में डर है और वे ट्रेनों से यात्रा भी नहीं कर रहे हैं. इसके चलते ट्रेनों में यात्री भार कम होता जा रहा है और जिन ट्रेनों में यात्री भार कम है उन ट्रेनों को रेलवे की ओर से रद्द किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details