जयपुर. भारतीय रेलवे में अब लापरवाह, अनुपस्थित और भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों की खैर नहीं है. देशभर के सभी रेलवे जोनों में लापरवाह और भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी को रिटायर किया जा रहा है. इसके लिए रेलवे बोर्ड एक कमेटी बनाकर 55 साल की उम्र में ही उन्हें सेवा से मुक्त कर रहा है.
भारतीय रेल में लापरवाह, भ्रष्ट और अनुपस्थित रहने के साथ ही जो अधिकारी ज्यादा बीमार रहता हो और उसने 30 साल से अधिक की सर्विस कर ली है या फिर जो अधिकारी 55 साल की उम्र पूरी कर चुका हो उन्हें भी रेलवे रिटायरमेंट दे रहा है. इसके लिए सभी रेलवे जोनल अधिकारी और कर्मचारियों की लिस्ट भी रेलवे बोर्ड की ओर से मांगी गई है. जिस पर रेलवे बोर्ड ने कार्रवाई करते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को रिटायरमेंट देना शुरू कर दिया है.