नई दिल्ली/जयपुर.दशहरा, दुर्गा पूजा और आने वाले दिनों में दीवाली जैसे मुख्य त्योहारों को ध्यान में रखते हुए, रेलवे फेस्टिव सीजन चौकन्ना हो गई है. इसी क्रम में दिल्ली से राजस्थान के अलग-अलग शहरों के लिए दो स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया गया है.
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि व्यस्त रूटों की प्लानिंग की जा रही है और इस अनाउंसमेंट के साथ इस प्लानिंग का असर दिखना शुरू होगा. आने वाले दिनों में अन्य जगहों के लिए भी घोषणाएं की जाएंगी.
आने वाले दिनों की प्लानिंग कुछ इस प्रकार से है
गाड़ी संख्या 09624 दिल्ली सराय रोहिल्ला से 6 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को आधी रात 1:45 बजे रवाना होगी और सुबह 9:40 बजे अजमेर पहुंच जाएगी
ट्रेन नंबर 09625 अजमेर से 5 अक्टूबर से 28 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को शाम 4 बजे रवाना होगी और आधी रात 11:45 बजे सराय रोहिल्ला पहुंच जाएगी
इस ट्रेन में 1 सेकंड एसी, 2 थर्ड एसी, 5 स्लीपर और 6 जनरल कोच होंगे. रास्ते में यह ट्रेन दिल्ली कैंट-गुड़गांव-रेवाड़ी-अलवर-गांधी नगर जयपुर-जयपुर-फुलेरा-किशनगढ़ स्टेशनों पर रूकेगी. इसके अलावा गाड़ियों में जल्द ही बुकिंग भी शुरू कर दी जाएगी.
इसी तरह गाड़ी संख्या 09732 दिल्ली कैंट से 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार से दोपहर 3 बजे रवाना होगी और रात 8:40 बजे जयपुर पहुंचेगी
वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 09731 जयपुर से 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को सुबह 7:35 बजे रवाना होगी और दोपहर 1:20 बजे दिल्ली कैंट पहुंच जाएगी.
पढ़ें:गोमूत्र से बनेगी कैंसर की दवाईयां, इलाज होगा संभव : आयुष मंत्रालय
इस ट्रेन में 1 एसी चेयर कार, 3 सेकंड सीटिंग, 1 थर्ड एसी, 3 स्लीपर, 2 जनरल कोच होंगे. रास्ते में यह ट्रेन गुड़गांव-रेवाड़ी-अलवर-बांदीकुई-दौसा-गैटोर जगतपुरा-गांधी नगर जयपुर रूकेगी. वैसे तो फेस्टिव सीजन में पूर्वोत्तर की गाड़ियों की ओर जोर रहता है. हालांकि, अजमेर और जयपुर जाने वाले यात्रियों की संख्या भी कम नहीं है. अधिकारियों का कहना है कि उक्त गाड़ियों में जल्द बुकिंग शुरू कर दी जाएगी.