राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में रेल कर्मियों ने किया संविधान दिवस उद्देशिका का वाचन - जयपुर रेलवे खबर

जयपुर में संविधान दिवस के मौके पर उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने रेलवे कर्मचारियों के साथ संविधान दिवस उद्देशिका का वाचन किया. वहीं उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से 26 नवंबर से लेकर 14 अप्रैल 2020 तक की अवधि के दौरान संविधान संबंधित गतिविधियां की जाएंगी.

संविधान दिवस खबर, Constitution Day news
रेल कर्मियों ने किया संविधान दिवस उद्देशिका का वाचन

By

Published : Nov 26, 2019, 8:53 PM IST

जयपुर. भारत देश के संविधान को अपनाने के उपलक्ष्य में 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है. पूरे देश में संविधान दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. वहीं शहर में रेलवे के प्रधान कार्यालय पर उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने रेल कर्मियों के साथ संविधान दिवस उद्देशिका का वाचन किया.

रेल कर्मियों ने किया संविधान दिवस उद्देशिका का वाचन

साथ ही उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ने रेलवे कर्मचारियों को संविधान के बारे में विस्तार से बताया. मंगलवार को संविधान दिवस रेलवे के सभी मंडलों, कारखानों, यूनिटों, रेलवे स्टेशनों, रेलवे स्कूलों और रेल प्रशिक्षण संस्थानों में मनाया गया. उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से 26 नवंबर से लेकर 14 अप्रैल 2020 तक की अवधि के दौरान संविधान संबंधित गतिविधियां की जाएंगी. वहीं डॉक्टर अंबेडकर जयंती पर समापन समारोह आयोजित किया जाएगा.

पढ़ें: प्रदेशभर में कुछ इस तरह से मनाया गया 70वां संविधान दिवस

बता दें कि 26 नवंबर 1949 को भारत का संविधान बनकर तैयार हुआ था. 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ था. संविधान दिवस को राष्ट्रीय विधि दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. भारतीय संविधान की आज 70वीं वर्षगांठ मनाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details