जयपुर. भारत देश के संविधान को अपनाने के उपलक्ष्य में 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है. पूरे देश में संविधान दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. वहीं शहर में रेलवे के प्रधान कार्यालय पर उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने रेल कर्मियों के साथ संविधान दिवस उद्देशिका का वाचन किया.
साथ ही उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ने रेलवे कर्मचारियों को संविधान के बारे में विस्तार से बताया. मंगलवार को संविधान दिवस रेलवे के सभी मंडलों, कारखानों, यूनिटों, रेलवे स्टेशनों, रेलवे स्कूलों और रेल प्रशिक्षण संस्थानों में मनाया गया. उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से 26 नवंबर से लेकर 14 अप्रैल 2020 तक की अवधि के दौरान संविधान संबंधित गतिविधियां की जाएंगी. वहीं डॉक्टर अंबेडकर जयंती पर समापन समारोह आयोजित किया जाएगा.