राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खाटू श्यामजी मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे चलाएगा मेला स्पेशल ट्रेनें - Jaipur News

राजधानी में खाटू श्यामजी के मेले में जाने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से मेला स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है.

खाटू श्यामजी मेले के लिए स्पेशल ट्रेनें,  Special trains for Khatu Shyamji fair
खाटू श्यामजी मेला स्पेशल ट्रेनें

By

Published : Mar 2, 2020, 1:22 AM IST

जयपुर. राजधानी में खाटू श्यामजी के मेले में जाने वाली पदयात्राओं की धूम देखने को मिल रही है. रेलवे स्टेशनों पर भी खाटू श्यामजी के दरबार में जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ दिख रही है. खाटूश्यामजी मेले में जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से 4 जोड़ी मेला स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जाएगा. 2 फरवरी से मेला स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन शुरू किया जा रहा है.

खाटू श्यामजी मेला स्पेशल ट्रेनें

खाटूश्यामजी मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण यात्रियों को ट्रेनों में जगह नहीं मिल पा रही है. साथ ही समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से मेला स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है.

पढ़ें-Attention All! यात्रियों की सुविधा के लिए 12 रेलगाड़ियों में बढ़ाए गए डिब्बे

ये हैं स्पेशल ट्रेनें...

  • गाड़ी संख्या 09703 जयपुर-रींगस मेला स्पेशल रेल सेवा. यह ट्रेन 2 मार्च से 8 मार्च तक प्रतिदिन सुबह 7 बजे जयपुर से रवाना होकर ढेर का बालाजी, नींदड़, बेनाड रोड, चोमू, लोहारवाड़ा, गोविंदगढ़, छोटा गुढ़ा स्टेशनों पर ठहराव करते हुए 8:25 बजे रींगस पहुंचेगी.
  • गाड़ी संख्या 09704 रींगस-जयपुर मेला स्पेशल एक्सप्रेस 8:55 बजे रींगस स्टेशन से रवाना होकर सभी स्टेशनों पर ठहराव करते हुए 10:25 बजे जयपुर पहुंचेगी. इन स्पेशल ट्रेनों में 10 साधारण श्रेणी और 2 पावरकार सहित 12 डिब्बे होंगे.
  • गाड़ी संख्या 09707 जयपुर-रींगस मेला स्पेशल रेल सेवा प्रतिदिन सुबह 4 बजे जयपुर से रवाना होकर 5:50 बजे रींगस पहुंचेगी.
  • गाड़ी संख्या 09708 रींगस-जयपुर मेला स्पेशल रेल सेवा रींगस से 6:30 बजे रवाना होकर 8:10 बजे जयपुर पहुंचेगी.
  • गाड़ी संख्या 09704 जयपुर-रींगस मेला स्पेशल रेल सेवा 2 मार्च से 8 मार्च तक जयपुर से दोपहर 12:00 बजे रवाना होकर 1:25 बजे रींगस पहुंचेगी.
  • गाड़ी संख्या 09706 रींगस-जयपुर मेला स्पेशल रेल सेवा रींगस से 1:55 बजे रवाना होकर सभी स्टेशनों पर ठहराव करते हुए दोपहर 3:20 बजे जयपुर पहुंचेगी.
  • गाड़ी संख्या 04792 हिसार-रींगस मेला स्पेशल रेल सेवा, 2 मार्च से 7 मार्च तक सुबह 7:30 बजे हिसार स्टेशन से रवाना होकर 2:00 बजे रींगस स्टेशन पहुंचेगी.
  • गाड़ी संख्या 04791 रींगस-हिसार मेला स्पेशल रेल सेवा शाम 4 बजे रींगस स्टेशन से रवाना होकर श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, डाबला, नारनौल, अटेली, रेवाड़ी, कोसली, चरखी दादरी, भिवानी होते हुए 11:15 बजे हिसार स्टेशन पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details