राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः लाॅकडाउन के बीच राहत की खबर, 15 अप्रैल से शुरू हुई ट्रेनों की बुकिंग - latest announcement of railway

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश में 21 दिन का लाॅकडाउन भी चल रहा है. जिसके चलते रेल यातायात 14 अप्रैल तक के लिए बंद किया गया था, लेकिन अब रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर आई हैं. रेलवे प्रशासन ने 15 अप्रैल से ट्रेनों में टिकट बुक करना शुरू कर दिया हैं.

jaipur news, latest announcement of railway, railway booking news, effect of lock down on railway, जयपुर न्यूज, रेलवे न्यूज
15 अप्रैल से शुरू हुई ट्रेनों की बुकिंग

By

Published : Apr 3, 2020, 10:18 AM IST

जयपुर. कोरोना वायरस का संक्रमण देश और दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश में 21 दिन का लाॅकडाउन भी चल रहा है. जिसके चलते रेल यातायात 14 अप्रैल तक के लिए बंद किया गया था, लेकिन अब रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर आई है. रेलवे प्रशासन ने 15 अप्रैल से ट्रेनों में टिकट बुक करना शुरू कर दिया हैं.

15 अप्रैल से शुरू हुई ट्रेनों की बुकिंग

बता दें कि, आईआरसीटीसी की वेबसाइट और एप पर ऑनलाइन टिकट बुक होना शुरू हो गया है. अभी तक लाॅकडाउन को 14 अप्रैल तक के लिए ही रखा गया है और लाॅकडाउन को आगे बढ़ाने के ऊपर अभी कोई फैसला नहीं आया है. जिसके चलते आईआरसीटीसी ने 15 अप्रैल से टिकट बुक करना शुरू कर दिया गया है. फिलहाल 14 अप्रैल की मध्यरात्रि तक ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बंद है.

पढ़ें-राजस्थान के इस पुलिसकर्मी के Corona Song ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम

वहीं कई ट्रेनों की वेटिंग की बात की जाए तो, कई ट्रेनों में वेटिंग में 50 के पार तक भी पहुंच चुकी है. ऐसे में बड़ी संख्या में आमजन ऑनलाइन ट्रेन में टिकट बुक कराया है. कई लोग लाॅकडाउन के चलते अपने गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंच पाए थे, उन्हें एक ही जगह पर रुकना पड़ गया था. ऐसे में 15 अप्रैल से जैसे ही टिकट बुक होना शुरू हुए, वैसे ही ट्रेनों में वेटिंग भी लगातार बढ़ती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details