जयपुर.चीन से दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार देश और दुनिया में बढ़ता जा रहा है और कोरोना वायरस के मरीज भी लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा भी राजस्थान में कोरोना वायरस से बचाव के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष बनाया गया है. ऐसे में बड़ी संख्या में आमजन और सरकारी कर्मचारी अधिकारी इनमें अपने 1 दिन का वेतन भी दे रहे हैं.
इस कड़ी में अब उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ के 45 हजार कर्मचारी भी मुख्यमंत्री सहायता कोष में अपने 1 दिन का वेतन देंगे. उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी महासंघ के महामंत्री अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि, वैश्विक महामारी से जूझ रहे प्रदेश और देश वासियों के सहयोग के लिए प्रधानमंत्री के आह्वान पर उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन के द्वारा 45 हजार कर्मचारियों ने अपनी इच्छा से 1 दिन का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में देने के बाद अब 1 दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत सहायता कोष में देने का निर्णय लिया है.