जयपुर.प्रदेश में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. चोर अब रेलवे सामग्रियों को भी निशाना बना रहे हैं. रेलवे सुरक्षा बल ने चोरी हुए सिग्नल उपकरण बरामद करने में सफलता हासिल की है. रेलवे सुरक्षा बल ने चोरों को पकड़कर रेलवे के चोरी किए गए सिग्नल उपकरण बरामद किया है.
पढ़ेंःस्पेशल: साइबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत करें थाने में शिकायत, पुलिस दिला सकती है ठगी गई राशि वापस
उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश के निर्देशन में प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त अरोमा सिंह के नेतृत्व में उत्तर पश्चिम रेलवे सुरक्षा बल ने सामग्री की सुरक्षा के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी हुए सिग्नल उपकरण बरामद किए हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक घटना 4 जनवरी की मध्यरात्रि की है. जयपुर रेल मंडल के करनावास स्टेशन के पास अनाज मंडी यार्ड में सिग्नल उपकरण बैटरी और चार्जर चोरी हो गए थे.
रेवाड़ी के रेलवे सुरक्षा बल को जैसे ही सूचना मिली तो आरपीएफ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम गठित कर मौका मुआयना किया गया. रेलवे एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की गई. रेलवे सुरक्षा बल की त्वरित कार्रवाई के चलते चोर सामान को नजदीकी खेतों में छुपा कर भाग गए. रेलवे सुरक्षा बल ने क्षेत्र में निगरानी रखते हुए अगले दिन चोरी किए सिग्नल सामान बरामद करने में सफलता हासिल की. अगले दिन तेज बारिश हो रही थी, जिसके चलते चोर सामान लेने नहीं आए. तब रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर चोरों को पकड़ लिया और रेल उपकरण बरामद कर लिए.
पढ़ेंःगोविंदसिंह डोटासरा की नई टीम में पायलट कैंप के कितने...यहां देखें लिस्ट
चोरी किए गए सिग्नल उपकरणों की कीमत 32 हजार रुपए से भी ज्यादा की है. रेलवे सुरक्षा बल की गिरफ्त में आए आरोपी पश्चिम बंगाल निवासी है, जो कचरा बीनने का काम करते हैं. यह अनाज मंडी स्टेशन के नजदीक बंगाली बस्ती में रहते हैं.
पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने 27 दिसंबर को भी सिग्नल उपकरणों की चोरी की थी. जिसे स्थानीय खरीदार को बेच दिया. रेलवे सुरक्षा बल की टीम सामान के संबंध में पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.