जयपुर.मकर संक्रांति बड़े ही जोर-शोर से मनाया जाने वाला पर्व है. मकर सक्रांति पर जयपुर की पतंगबाजी देश-दुनिया में मशहूर है. जहां एक तरफ पतंगबाजी से बेजुबान पक्षियों की जान को खतरा रहता है, वहीं दूसरी ओर इंसानों को भी पतंगबाजी से खतरा रहता है. राह चलते लोग पतंग की डोर में लोग फंस जाते हैं, जिससे हादसा हो जाता है. वहीं, कई लोग पतंगबाजी के लिए रेलवे ट्रैक या रेलवे यार्ड में पहुंच जाते हैं.
पढे़ं:Special: प्रदेशभर में मकर संक्रांति पर्व को लेकर उत्साह...छोटी काशी जयपुर में पतंगबाजी का क्रेज, तिल के व्यंजनों की मिठास
रेलवे यार्ड में आकर पतंगबाजी करने से जीवन पर खतरा और भी बढ़ा जाता है. सक्रांति पर्व पर दुर्घटनाएं होने की भी संभावना बढ़ जाती है. पतंग लूट के चक्कर में बच्चे और युवा रेलवे ट्रैक पर भी दौड़ पड़ते हैं. रेलवे ट्रैक पर कोई हादसा ना हो, उसके मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल ने अभियान चलाया है. रेलवे सुरक्षा बल के जवान लगातार रेलवे ट्रैक पर चौकसी बनाए हुए हैं. आरपीएफ के जवान लगातार रेलवे ट्रेक पर गश्त कर रहे हैं.
जयपुर में रेलवे यार्ड में पतंगबाजी रोक रहा रेलवे सुरक्षा बल ट्रैक पर कोई भी बच्चे या युवा पतंग लूटने के लिए ट्रैक पर आते हैं तो उनको ट्रैक से हटाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. जयपुर शहर में बड़े ही उत्साह के साथ पतंगबाजी को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल रेलवे ट्रैक के आस-पास आबादी क्षेत्रों में जाकर बच्चे, युवा और लोगों को ट्रैक पर नहीं आने के लिए जाकरूक कर रहे हैं, जिससे बड़ी दुर्घटनाएं होने से बचा जा सके.
पढे़ं:स्पेशल: मकर संक्रांति पर नेताओं को अपनी अंगुलियों पर नचाएगी जनता, आसमान में होगा राजनीति का संघर्ष
रेलवे सुरक्षा बल जयपुर मंडल के सभी आबादी क्षेत्र के आस-पास रेलवे ट्रैक पर ये अभियान चला रही है. आरपीएफ इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि जयपुर में पतंगबाजी खूब होती है. लोग पतंगबाजी करते हुए रेलवे यार्ड तक पहुंच जाते हैं, जिससे दुर्घटना होने की संभावना रहती है. दुर्घटनाओं से बचाव के लिए आरपीएफ की ओर से अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को जागरुक किया जा रहा है. आमजन से समझाइश की जा रही है कि यार्ड में रेलगाड़ियों का आवागमन रहता है, लोग यार्ड में नहीं आए. अगर समझाइश के बाद भी कोई नहीं मानता है तो उसके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.