जयपुर.रेलवे निजीकरण को लेकर रेलवे कर्मचारियों का विरोध बढ़ता जा रहा है. निजीकरण के विरोध में रेलवे कर्मचारियों ने प्रदेश भर में रेलवे स्टेशनों और मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया. एआईआरएफ के आह्वान पर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लोई यूनियन ने उत्तर पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर धरना प्रदर्शन कर ट्रेन और स्टेशनों को निजीकरण नहीं करने की मांग को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया. जयपुर रेलवे स्टेशन सहित रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर धरना प्रदर्शन और रैली निकाली गई.
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर ने बताया कि भारत सरकार को उनकी ओर से जनता के साथ किए वादे को याद दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन किया गया है. इसके लिए रेलवे यूनियन के पदाधिकारी आमजन को साथ लेकर रेलवे को निजीकरण से बचाने के लिए आंदोलन किया जा रहा है.
भारत सरकार देश के 80 प्रतिशत लोगों को सस्ती यात्रा उपलब्ध कराने वाली रेल को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी करके जनता के साथ खिलवाड़ कर रही है. मुकेश माथुर ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि रेलवे के निजीकरण को नहीं रोका गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी.