राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रेल कर्मचारियों ने मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन, आंदोलन की दी चेतावनी - Also donated wheel chair

उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ ने कैरिज शाखा के बैनर तले प्रदर्शन कर सीडीओ जयपुर गौरव गुप्ता और कैरिज प्रभारी डीआर परिहार सहित रेल प्रसाशन के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया.

रेल कर्मचारियों का प्रदर्शन,  मांगों को लेकर आंदोलन की चेतावनी, North Western Railway Mazdoor Union,  protest of railway employees,  Movement warning about demands
उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ का प्रदर्शन

By

Published : Apr 30, 2021, 10:44 PM IST

जयपुर.उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ ने कैरिज शाखा के बैनर तले जहां एक तरफ सिक लाइन परिसर जयपुर में कोरोना गाइडलाइंस की पालना करते हुए रेल प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान रेलकर्मियों ने सीडीओ जयपुर गौरव गुप्ता और कैरिज प्रभारी डीआर परिहार सहित रेल प्रसाशन के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया. वहीं दूसरी तरफ विद्युत शाखा की तरफ से सेंट्रल रेलवे अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए एक लाख रुपये की लागत की व्हील चेयर डोनेट कर सेवाभावी फर्ज निभाया.

पढ़ें:हनुमानगढ़ में पीने के पानी के लिए किया गया प्रदर्शन

उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ जयपुर मंडल के अध्यक्ष सौरभ दीक्षित के मुताबिक कैरिज विभाग में रेल कर्मचारियों को जयपुर से फुलेरा कार्य करने के लिए भेजा जाता है. लेकिन उनको यात्रा भत्ता नहीं दिया जाता. विरोध करने पर सीडीओ गौरव गुप्ता ओर कैरिज प्रभारी डीआर परिहार उनको स्थानांतरण करने की धमकी देते हैं और अपने चेम्बर में बुला का नियम विरुद्ध दबाव बनाते हैं. रेल कर्मियों को यात्रा भत्ता नही देना सीधे तोर पर रेलवे बोर्ड के नियम विरुद्ध है और कैरिज कर्मचारियों के हितों पर सीधे सीधे कुठाराघात है.

साथ उन्हीने बताया कि जहां हम एक तरफ हमारी जायज मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ हम रेलवे हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों की गंभीर समस्याओं को देखते हुए लगभग एक लाख रुपये लागत की व्हील चेयर रेलवे हॉस्पिटल प्रशासन को डोनेशन के रूप में दे रहे हैं. विरोध प्रदर्शन के दौरान सभी रेल कर्मचारियों ने दो गज की दूरी बनाए रखी और मास्क लगा रखा था. इस दौरान सभी कर्मचारियों ने आगामी 07 दिन रोज काला रिबन बांध कर विरोध जताने का निर्णय लिया. साथ ही रेल प्रसाशन को चेतावनी दी कि अगर हमारी समस्याओं का जल्द निराकरण नही किया गया तो आगामी दिनों में मंडल स्तर और जोनल स्तर पर भी प्रदर्शन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details