राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रेलवे सख्त, नशे में ड्यूटी करने वालों को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता

उत्तर पश्चिम रेलवे में कई बार ट्रेनों के ड्राइवर या लोको पायलट और गार्ड को नशे की हालत में पाए जाने पर अब रेलवे बोर्ड ने बड़ा कदम उठाया है. कोई कर्मचारी अब नशे हालत में पाया गया तो नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाएगा.

By

Published : Feb 21, 2020, 7:15 AM IST

रेलवे प्रशासन, railway board, jaipur news
सख्त हुआ रेलवे प्रशासन

जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे में कई बार ट्रेनों के ड्राइवर या लोको पायलट और गार्ड को नशे की हालत में पाए जाते है. उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, जिसको देखते हुए रेल प्रशासन ने अब नए नियम जारी कर दिए गए हैं. जिसमें शराब का सेवन करने वाले कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. अभी तक नशे की स्थिति में मिलने पर रेल कर्मचारियों को कुछ समय के लिए निलंबित किया जाता था, लेकिन नए आदेश के अनुसार अब ऐसे कर्मचारियों को बर्खास्त भी किया जाएगा.

सख्त हुआ रेलवे प्रशासन

कर्मचारियों की बनाई 2 कैटेगरी

इस संबंध में रेलवे कर्मचारियों को 2 कैटेगरी में रखा गया है. पहली कैटेगरी उन्हें रखा गया है, जो ट्रेन का संचालन करते हैं. इनमें लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और गार्ड शामिल है. जबकि दूसरी श्रेणी में ट्रेन ऑपरेशन सेफ्टी वेटिंग के कार्य में लगे कर्मचारियों को शामिल किया गया है. ट्रेन के संचालन में लोको पायलट और सहायक लोको पायलट का महत्वपूर्ण रोल होता है. ट्रेन की स्पीड भी लगातार बढ़ाई जा रही है. पहले ट्रेन 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलती था, लेकिन अब ट्रेन 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने लगी है. ऐसे में लोको पायलट की जिम्मेदारी पहले से अधिक बढ़ गई है, तो उन्हें ट्रेन चलाते समय पहले से ज्यादा अलर्ट रहना होता है.

पढ़ें:धौलपुर : महाप्रबंधक ने किया रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण

ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट के बाद ही होते हैं ऑन ड्यूटी

ट्रेन संचालन से जुड़े लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और गार्ड की ड्यूटी के दौरान बार-बार जांच होती है. पहली बार तब होती है जब ऑन ड्यूटी होने के लिए लॉबी में जाते हैं, तो उनकी ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की जाती है. इसके बाद जब उनकी ड्यूटी ऑफ होती है, उस समय जांच होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details