राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: गुर्जर आंदोलन को लेकर रेलवे और रोडवेज प्रशासन अलर्ट - railway and roadways administration

1 नवंबर को गुर्जर आंदोलन का ऐलान किया गया है. प्रस्तावित गुर्जर आंदोलन को लेकर प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. रेलवे प्रशासन ने रेलवे सुरक्षा बल को अलर्ट कर दिया है. प्रशासन के अधिकारियों ने गुर्जर आंदोलन पर जिला प्रशासन से बात कर रेल लाइनों पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

जयपुर टूडे न्यूज  गुर्जरों की ताजा अपडेट  गुर्जर आरक्षण आंदोलन  रेलवे प्रशासन प्रशासन  जयपुर प्रशासन अलर्ट  jaipur news  rajasthan news  rajasthan today news  Jaipur Administration Alert  Gujjars latest updates  Gujjar Reservation Movement
रेलवे और रोडवेज प्रशासन अलर्ट

By

Published : Oct 31, 2020, 8:17 PM IST

जयपुर.गुर्जर आंदोलन की चेतावनी को लेकर रेलवे प्रशासन ने रेल लाइनों पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए शनिवार शाम को अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा बल की रवानागी की. उत्तर पश्चिम रेलवे जोन क्षेत्र अलवर, दौसा, बांदीकुई और सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में रेल लाइनों पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं, जिससे ट्रेनों के आवागमन में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इन समस्याओं को ध्यान में रखकर रेलवे प्रशासन ने अलर्ट किया है.

गुर्जर आंदोलन को लेकर रोडवेज प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. रोडवेज डिपो मैनेजर बसों के संचालन को लेकर अलर्ट नजर आ रहे हैं. जयपुर से अलवर, करौली, भरतपुर, सवाई माधोपुर और दौसा रूट पर स्थिति देखकर ही बसों का संचालन किया जाएगा. सभी जिलों के डिपो मैनेजर एक दूसरे से जुड़े रहेंगे, जिससे गुर्जर आंदोलन की स्थिति का पता चलता रहेगा.

यह भी पढ़ें:गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर गहलोत सरकार का एक्शन प्लान, इन जिलों में लगी रासुका

जयपुर संभागीय आयुक्त ने इंटरनेट सेवाएं बंद करने के भी आदेश जारी किए हैं. जयपुर जिले की कोटपूतली, पावटा, शाहपुरा, विराटनगर और जमवारामगढ़ तहसील में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश जारी किया गया है. वहीं गुर्जर बहुल इलाकों में विशेष चौकसी रखने के भी निर्देश दिए गए हैं. पुलिस प्रशासन की ओर से भी विशेष तैयारियां की गई हैं. पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मॉनिटरिंग करेंगे. साथ ही कलेक्टरों को भी अलर्ट किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details