जयपुर.गुर्जर आंदोलन की चेतावनी को लेकर रेलवे प्रशासन ने रेल लाइनों पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए शनिवार शाम को अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा बल की रवानागी की. उत्तर पश्चिम रेलवे जोन क्षेत्र अलवर, दौसा, बांदीकुई और सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में रेल लाइनों पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं, जिससे ट्रेनों के आवागमन में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इन समस्याओं को ध्यान में रखकर रेलवे प्रशासन ने अलर्ट किया है.
गुर्जर आंदोलन को लेकर रोडवेज प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. रोडवेज डिपो मैनेजर बसों के संचालन को लेकर अलर्ट नजर आ रहे हैं. जयपुर से अलवर, करौली, भरतपुर, सवाई माधोपुर और दौसा रूट पर स्थिति देखकर ही बसों का संचालन किया जाएगा. सभी जिलों के डिपो मैनेजर एक दूसरे से जुड़े रहेंगे, जिससे गुर्जर आंदोलन की स्थिति का पता चलता रहेगा.