जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन ने रेल संपत्ति और रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक विशेष अभियान चलाया है. जिसमें नवंबर माह के अंतर्गत 24 महिलाओं और बच्चों को उनके परिजनों तथा एनजीओ तक पहुंचाया गया. जिसमें 9 बच्चों और महिलाओं को एनजीओ को सौंपा गया. वह कुल 2 लावारिस बच्चों और महिलाओं को पुलिस तथा 13 लावारिस बच्चों और महिलाओं को उनके परिजनों तक सकुशल सुपुर्द किया गया है.
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल की ओर से एक विशेष अभियान चलाकर रेल संपत्ति, रेल यात्रियों और रेल कर्मियों की सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं. इसके साथ ही रेलवे सुरक्षा बल की ओर से यात्री मित्र बूथ का संचालन भी किया गया है. जो जरूरतमंद यात्रियों को वांछित जानकारी उपलब्ध करा रहा है.