राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सराहनीय कार्यः रेवले प्रशासन ने 24 महिला और बच्चों को उनके परिवार से मिलाया - जयपुर रेलवे खबर

उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन की ओर से रेलवे सुरक्षा बल के साथ मिलकर, रेल संपत्ति, रेल यात्रियों एवं रेल कर्मियों की सुरक्षा के लिए एक अभियान चलाया गया है. जिसके अंतर्गत 24 महिला और बच्चों को उनके परिवार और NGO को भी सुपुर्द किया गया है.

रेल सुरक्षा अभियान, Railway security campaign
रेल प्रशासन का सुरक्षा अभियान

By

Published : Dec 12, 2019, 7:42 PM IST

जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन ने रेल संपत्ति और रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक विशेष अभियान चलाया है. जिसमें नवंबर माह के अंतर्गत 24 महिलाओं और बच्चों को उनके परिजनों तथा एनजीओ तक पहुंचाया गया. जिसमें 9 बच्चों और महिलाओं को एनजीओ को सौंपा गया. वह कुल 2 लावारिस बच्चों और महिलाओं को पुलिस तथा 13 लावारिस बच्चों और महिलाओं को उनके परिजनों तक सकुशल सुपुर्द किया गया है.

रेल प्रशासन ने चलाया सुरक्षा अभियान

रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल की ओर से एक विशेष अभियान चलाकर रेल संपत्ति, रेल यात्रियों और रेल कर्मियों की सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं. इसके साथ ही रेलवे सुरक्षा बल की ओर से यात्री मित्र बूथ का संचालन भी किया गया है. जो जरूरतमंद यात्रियों को वांछित जानकारी उपलब्ध करा रहा है.

पढ़ें: केवल बहुमत के आधार पर किसी निर्णय को पास करना ठीक नहीं : पायलट

आपको बता दें कि नवंबर माह के दौरान 6580 यात्रियों ने यात्री मित्र बूथ से सूचना भी प्राप्त की है. इसके साथ ही रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे अधिनियम के तहत नवंबर माह के दौरान एक अभियान चलाया. जिसमें संपत्ति अधिनियम के तहत कुल 7 मामलों में 10 बाहरी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और रेलवे की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामले दर्ज किए. जिससे रेलवे ने कुल 1,73,096 रुपए की राशि का जुर्माना भी वसूल किया है. इसके साथ ही रेल अधिनियम के तहत अभियान में कुल 3398 व्यक्तियों को विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामले दर्ज कर अभियोजक किया गया है. जिनसे 394160 रुपए का जुर्माना भी वसूल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details