राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर उर्स मेले के लिए चलाई जाएंगी 6 स्पेशल ट्रेन, जानिए कौन सी रेल किस रूट से जाएगी - Ursh special train

अजमेर उर्स मेले के लिए रेलवे प्रशासन 6 उर्स स्पेशल रेल चलाने जा रहा है. ये 6 उर्स स्पेशल रेल अजमेर से दादर, बांद्रा टर्मिनस, भोपाल, बरेली और दिल्ली सराय रोहिल्ला के लिए चलाई जाएंगी.

उर्स मेला, उर्स स्पेशल रेल, Railway, jaipur news
उर्स मेले के लिए चलाई जाएंगी 6 स्पेशल रेल

By

Published : Feb 22, 2020, 5:23 AM IST

Updated : Feb 22, 2020, 7:52 AM IST

जयपुर. अजमेर में आयोजित होले वाले 808 वें उर्स मेले के लिए रेलवे प्रशासन 6 उर्स स्पेशल रेल चलाने जा रहा है. ये 6 उर्स स्पेशल रेल अजमेर से दादर, बांद्रा टर्मिनस, भोपाल, बरेली और दिल्ली सराय रोहिल्ला के लिए चलाई जाएंगी.

अजमेर-बरेली-अजमेर, अजमेर-दिल्ली सराय-अजमेर, अजमेर-दादर-अजमेर, अजमेर-बांद्रा टर्मिनस-अजमेर और अजमेर-भोपाल-अजमेर के बीच स्पेशल रेल चलने से उर्स मेले में आने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी.

इन 6 रूटों पर चलेंगी ये स्पेशल रेल-

  • अजमेर- बरेली- अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा

गाड़ी संख्या 09603 अजमेर- बरेली उर्स स्पेशल रेल 29 फरवरी को अजमेर से 9:20 बजे चलकर 23:35 बजे बरेली पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 09604 बरेली- अजमेर उर्स स्पेशल रेल 1 मार्च को बरेली से 00:50 बजे चलकर 1 मार्च को 14:00 बजे अजमेर पहुंचेगी.

उर्स मेले के लिए चलाई जाएंगी 6 स्पेशल रेल
  • अजमेर- दिल्ली सराय- अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा

गाड़ी संख्या 09607 अजमेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला उर्स स्पेशल रेल 29 फरवरी को अजमेर से 1:20 बजे चलकर 9:00 बजे दिल्ली सराय पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 09608 दिल्ली सराय- अजमेर उर्स स्पेशल रेल 29 फरवरी को दिल्ली सराय से 10:30 बजे चलकर 18:20 बजे अजमेर पहुंचेगी.

पढ़ें.स्पेशल रिपोर्ट : सांगोद CHC की हालत डिस्पेंसरी से भी बदतर, बुनियादी सुविधाओं को तरस रहे मरीज

  • अजमेर- दिल्ली सराय- अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा

गाड़ी संख्या 09605 अजमेर दिल्ली से रायपुर से स्पेशल रेल 28 फरवरी को अजमेर से 19:40 बजे चलकर 29 फरवरी को 2:00 बजे दिल्ली सराय पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 09606 दिल्ली सराय- अजमेर उर्स स्पेशल रेल 29 फरवरी को दिल्ली सराय से 4:00 बजे चलकर 11:30 बजे अजमेर पहुंचेगी.

  • अजमेर- दादर -अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा

गाड़ी संख्या 09609 अजमेर- दादर उर्स स्पेशल रेल 1 मार्च को अजमेर से 23:15 बजे चलकर 2 मार्च को 17:25 बजे दादर पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 09610 दादर- अजमेर उर्स स्पेशल रेल 2 मार्च को दादर से 19:45 बजे चलकर 3 मार्च को 15:00 बजे अजमेर पहुंचेगी.

  • अजमेर -बांद्रा टर्मिनस- अजमेर उर्स स्पेशल रेल

गाड़ी संख्या 09611 अजमेर -बांद्रा टर्मिनस उर्स स्पेशल रेल 29 फरवरी को अजमेर से 3:15 बजे चलकर 22:45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 09612 बांद्रा टर्मिनस- अजमेर उर्स स्पेशल रेल 29 फरवरी को बांद्रा टर्मिनस से 23:45 बजे चलकर 1 मार्च को 18:10 बजे अजमेर पहुंचेगी.

  • अजमेर -भोपाल- अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा

गाड़ी संख्या 09613 अजमेर- भोपाल उर्स स्पेशल रेल 29 फरवरी को अजमेर से 17:40 बजे चलकर 1 मार्च को 6:35 बजे भोपाल पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 09614 भोपाल- अजमेर उर्स स्पेशल रेल 1 मार्च को भोपाल से 8:15 बजे चलकर 21:30 बजे अजमेर पहुंचेगी.

Last Updated : Feb 22, 2020, 7:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details