जयपुर. अजमेर में आयोजित होले वाले 808 वें उर्स मेले के लिए रेलवे प्रशासन 6 उर्स स्पेशल रेल चलाने जा रहा है. ये 6 उर्स स्पेशल रेल अजमेर से दादर, बांद्रा टर्मिनस, भोपाल, बरेली और दिल्ली सराय रोहिल्ला के लिए चलाई जाएंगी.
अजमेर-बरेली-अजमेर, अजमेर-दिल्ली सराय-अजमेर, अजमेर-दादर-अजमेर, अजमेर-बांद्रा टर्मिनस-अजमेर और अजमेर-भोपाल-अजमेर के बीच स्पेशल रेल चलने से उर्स मेले में आने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी.
इन 6 रूटों पर चलेंगी ये स्पेशल रेल-
- अजमेर- बरेली- अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा
गाड़ी संख्या 09603 अजमेर- बरेली उर्स स्पेशल रेल 29 फरवरी को अजमेर से 9:20 बजे चलकर 23:35 बजे बरेली पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 09604 बरेली- अजमेर उर्स स्पेशल रेल 1 मार्च को बरेली से 00:50 बजे चलकर 1 मार्च को 14:00 बजे अजमेर पहुंचेगी.
उर्स मेले के लिए चलाई जाएंगी 6 स्पेशल रेल - अजमेर- दिल्ली सराय- अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा
गाड़ी संख्या 09607 अजमेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला उर्स स्पेशल रेल 29 फरवरी को अजमेर से 1:20 बजे चलकर 9:00 बजे दिल्ली सराय पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 09608 दिल्ली सराय- अजमेर उर्स स्पेशल रेल 29 फरवरी को दिल्ली सराय से 10:30 बजे चलकर 18:20 बजे अजमेर पहुंचेगी.
पढ़ें.स्पेशल रिपोर्ट : सांगोद CHC की हालत डिस्पेंसरी से भी बदतर, बुनियादी सुविधाओं को तरस रहे मरीज
- अजमेर- दिल्ली सराय- अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा
गाड़ी संख्या 09605 अजमेर दिल्ली से रायपुर से स्पेशल रेल 28 फरवरी को अजमेर से 19:40 बजे चलकर 29 फरवरी को 2:00 बजे दिल्ली सराय पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 09606 दिल्ली सराय- अजमेर उर्स स्पेशल रेल 29 फरवरी को दिल्ली सराय से 4:00 बजे चलकर 11:30 बजे अजमेर पहुंचेगी.
- अजमेर- दादर -अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा
गाड़ी संख्या 09609 अजमेर- दादर उर्स स्पेशल रेल 1 मार्च को अजमेर से 23:15 बजे चलकर 2 मार्च को 17:25 बजे दादर पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 09610 दादर- अजमेर उर्स स्पेशल रेल 2 मार्च को दादर से 19:45 बजे चलकर 3 मार्च को 15:00 बजे अजमेर पहुंचेगी.
- अजमेर -बांद्रा टर्मिनस- अजमेर उर्स स्पेशल रेल
गाड़ी संख्या 09611 अजमेर -बांद्रा टर्मिनस उर्स स्पेशल रेल 29 फरवरी को अजमेर से 3:15 बजे चलकर 22:45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 09612 बांद्रा टर्मिनस- अजमेर उर्स स्पेशल रेल 29 फरवरी को बांद्रा टर्मिनस से 23:45 बजे चलकर 1 मार्च को 18:10 बजे अजमेर पहुंचेगी.
- अजमेर -भोपाल- अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा
गाड़ी संख्या 09613 अजमेर- भोपाल उर्स स्पेशल रेल 29 फरवरी को अजमेर से 17:40 बजे चलकर 1 मार्च को 6:35 बजे भोपाल पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 09614 भोपाल- अजमेर उर्स स्पेशल रेल 1 मार्च को भोपाल से 8:15 बजे चलकर 21:30 बजे अजमेर पहुंचेगी.