राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे प्रशासन ने 9 रेलगाड़ियों में की स्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी - जयपुर की खबर

भारतीय रेलवे हमेशा से यात्री को सुविधाएं मुहैया करवाता है. ऐसे में जयपुर के कई ट्रेनों में अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी भी की गई है. रेलवे प्रशासन ने ज्यादा यात्री भार को देखते हुए 9 रेल सेवाओं में डिब्बों की स्थाई बढ़ोतरी की है. रेलगाड़ियों में डिब्बों की बढ़ोतरी होने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेगी.

permanent coaches in 9 trains, 9 रेलगाड़ियों में की स्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी
रेलवे प्रशासन ने 9 रेलगाड़ियों में की स्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी

By

Published : Jan 29, 2020, 5:16 PM IST

जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए हमेशा प्रयास किए जाते हैं. यात्री भार ज्यादा होने पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी किया जा रहा है. इसके साथ ही कई ट्रेनों में अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी भी की गई है.

रेलवे प्रशासन ने 9 रेलगाड़ियों में की स्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी

रेलवे प्रशासन ने ज्यादा यात्री भार को देखते हुए 9 रेल सेवाओं में डिब्बों की स्थाई बढ़ोतरी की है. रेलगाड़ियों में डिब्बों की बढ़ोतरी होने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेगी. सर्दियों के सीजन में रेलवे पर यात्री भार लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते वेटिंग लिस्ट भी लंबी होती जा रही है. ऐसे में डिब्बों की बढ़ोतरी होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.

पढ़ेंः उत्तर-पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर दोहरीकरण कार्य के चलते रेल सेवाएं रहेंगी प्रभावित

इन ट्रेनों में बढ़ाए डिब्बे

  • गाड़ी संख्या 12458/ 12457 बीकानेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला -बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से 1 फरवरी से और दिल्ली से 3 फरवरी से एक थर्ड एसी और एक द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बों की स्थाई बढ़ोतरी की गई है।
  • गाड़ी संख्या 22421/ 22422 दिल्ली सराय- भगत की कोठी -दिल्ली सराय एक्सप्रेस में दिल्ली सराय से 2 फरवरी से और भगत की कोठी से 3 फरवरी से एक द्वितीय शयनयान और एक थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बों की स्थाई बढ़ोतरी की गई है।
  • गाड़ी संख्या 12982 /12981 उदयपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला- उदयपुर एक्सप्रेस में उदयपुर से 1 फरवरी से और दिल्ली सराय रोहिल्ला से 3 फरवरी से एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की गई है।
  • गाड़ी संख्या 22472/ 22471 दिल्ली सराय- बीकानेर- दिल्ली सराय एक्सप्रेस में दिल्ली सराय से 2 फरवरी से और बीकानेर से 3 फरवरी से एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की गई है।
  • गाड़ी संख्या 12991 /12992 उदयपुर- जयपुर- उदयपुर एक्सप्रेस में 1 फरवरी से एक थर्ड एसी की स्थाई बढ़ोतरी की गई है।
  • गाड़ी संख्या 14810 /14809 जोधपुर -जैसलमेर -जोधपुर एक्सप्रेस में जोधपुर से 1 फरवरी से और जैसलमेर से 2 फरवरी से एक थर्ड एसी और एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की गई है।
  • गाड़ी संख्या 14803/ 14804 भगत की कोठी- अहमदाबाद -भगत की कोठी एक्सप्रेस में 7 फरवरी से 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की गई है।
  • गाड़ी संख्या 14817 /14818 भगत की कोठी- बांद्रा टर्मिनस - भगत की कोठी एक्सप्रेस में भगत की कोठी से 5 फरवरी से और बांद्रा टर्मिनस से 6 फरवरी से 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की गई है।
  • गाड़ी संख्या 19666 /19665 उदयपुर- खजुराहो- उदयपुर एक्सप्रेस में उदयपुर से 1 फरवरी से और खजुराहो से 4 फरवरी से एक थर्ड एसी डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की गई है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details