राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रेलवे ने दो ट्रेनों में बढ़ाए डिब्बे...3 स्पेशल ट्रेनों के समय में किया परिवर्तन, जानें - Special Rail Service

प्रदेश में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसको देखते हुए सरकार ने ट्रेनों की संख्या को कम कर दिया था. वहीं, अब यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को सुविधा देने के लिए 2 जोड़ी रेलगाड़ियों में दो डिब्बे की अस्थाई रूप से बढ़ोतरी और 3 स्पेशल रेल सेवाओं के समय और ठहराव में भी परिवर्तन किया है.

जयपुर की ताजा हिंदी खबरें, rajasthan latest hindi news
ट्रेनों में बढ़ाए गए डिब्बे और 3 ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव

By

Published : Dec 3, 2020, 4:42 PM IST

Updated : Dec 3, 2020, 6:00 PM IST

जयपुर. कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके कारण संक्रमित मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. वहीं, दूसरी ओर अभी तक ट्रांसपोर्टेशन के साधन भी सामान्य नहीं हो पाए हैं. रेलवे की ओर से भी अभी केवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिसमें केवल रिजर्वेशन करवाने वाले यात्री सफर कर पा रहे हैं, लेकिन अब रेलवे के अंतर्गत यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. जिसको देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से लगातार स्पेशल रेल सेवा के अंतर्गत ट्रेनों के डिब्बों में बढ़ोतरी भी की जा रही है.

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल ने बताया कि रेलवे की ओर से यात्रियों को सुविधा देने के लिए 2 जोड़ी रेलगाड़ियों में दो डिब्बे की अस्थाई रूप से बढ़ोतरी भी रेलवे प्रशासन की ओर से की गई है. उन्होंने बताया कि रेलवे प्रशासन की ओर से तीन स्पेशल रेल सेवाओं के समय और ठहराव में भी परिवर्तन किया गया है. ऐसे में शहरों में परिवर्तन होने की वजह से यात्रियों को सहूलियत मिलेगी तो साथ ही यात्रियों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ेगा.

पढ़ें-केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल के दामों में नहीं करेगी कमी तो होगा 'चक्का जाम'...

इन रेल सेवा में बढ़ाए गए डिब्बे...

  • गाड़ी संख्या 02901/02 बांद्रा टर्मिनस उदयपुर बांद्रा टर्मिनस में एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी
  • गाड़ी संख्या 09263/64 पोरबंदर दिल्ली-सराय-रोहिल्ला-पोरबंदर स्पेशल रेल सेवा में एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की बढ़ोतरी
  • 3 रेल सेवा के समय और ठहराव में परिवर्तन
  • गाड़ी संख्या 09263 पोरबंदर-दिल्ली-सराय-रोहिल्ला स्पेशल रेल सेवा पोरबंदर से शाम 7:40 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 7:30 बजे दिल्ली-सराय-रोहिल्ला पहुंचेगी.
  • गाड़ी संख्या 02915 अहमदाबाद दिल्ली प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा अहमदाबाद से अब शाम 6:30 बजे रवाना होकर अगले दिन 10:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
  • गाड़ी संख्या 02957 अंदाबाद नई दिल्ली सुपरफास्ट राजधानी स्पेशल रेल सेवा अहमदाबाद से शाम 17:45 बजे रवाना होकर अगले दिन 7:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
Last Updated : Dec 3, 2020, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details