जयपुर. कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके कारण संक्रमित मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. वहीं, दूसरी ओर अभी तक ट्रांसपोर्टेशन के साधन भी सामान्य नहीं हो पाए हैं. रेलवे की ओर से भी अभी केवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिसमें केवल रिजर्वेशन करवाने वाले यात्री सफर कर पा रहे हैं, लेकिन अब रेलवे के अंतर्गत यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. जिसको देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से लगातार स्पेशल रेल सेवा के अंतर्गत ट्रेनों के डिब्बों में बढ़ोतरी भी की जा रही है.
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल ने बताया कि रेलवे की ओर से यात्रियों को सुविधा देने के लिए 2 जोड़ी रेलगाड़ियों में दो डिब्बे की अस्थाई रूप से बढ़ोतरी भी रेलवे प्रशासन की ओर से की गई है. उन्होंने बताया कि रेलवे प्रशासन की ओर से तीन स्पेशल रेल सेवाओं के समय और ठहराव में भी परिवर्तन किया गया है. ऐसे में शहरों में परिवर्तन होने की वजह से यात्रियों को सहूलियत मिलेगी तो साथ ही यात्रियों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ेगा.