जयपुर. आरक्षण की मांग को लेकर रविवार शाम से एक बार फिर गुर्जर समाज का आंदोलन शुरू हो गया है. गुर्जर समाज के लोग रेलवे पटरियों पर बैठ गए हैं. ऐसे में आमजन को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आंदोलनकारियों द्वारा रेल मार्ग बाधित करने के बाद रेलवे प्रशासन अपनी ट्रेनों के रूट में बदलाव करने जा रहा है. वहीं, कई ट्रेनों के रूट में रेलवे प्रशासन ने बदलाव भी कर दिया है.
अब तक रेलवे प्रशासन 14 ट्रेनों के रूट में बदलाव कर चुका है, जिनमें सबसे ज्यादा ट्रेनें भरतपुर रूट की हैं. गुर्जर आंदोलन के कारण हिंडौन सिटी बयाना रेलखंड पर यातायात अवरुद्ध होने के कारण इनके मार्ग में परिवर्तन किया गया है. साथ ही रेलवे प्रशासन द्वारा आरपीएफ और जीआरपी को भी लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं.
इन ट्रेनों के मार्गों में परिवर्तन किया गया है...
- गाड़ी संख्या 02060 हजरत निजामुद्दीन कोटा
- गाड़ी संख्या 09009 बांद्रा टर्मिनल मुजफ्फरपुर
- गाड़ी संख्या जीरो 2401 कोटा देहरादून
- गाड़ी संख्या जीरो 2415 इंदौर हजरत निजामुद्दीन
- गाड़ी संख्या जीरो 2416 हजरत निजामुद्दीन इंदौर
- गाड़ी संख्या जीरो 2963 हजरत निजामुद्दीन उदयपुर
- गाड़ी संख्या 09022 लखनऊ जंक्शन बांद्रा टर्मिनल
- गाड़ी संख्या जीरो 2402 देहरादून कोटा
- गाड़ी संख्या 09041 बांद्रा टर्मिनल गाजीपुर सिटी
- गाड़ी संख्या 09037 बांद्रा टर्मिनल गोरखपुर
- गाड़ी संख्या 0240 एक कोटा देहरादून
- गाड़ी संख्या 024 15 इंदौर नई दिल्ली
- गाड़ी संख्या जीरो 2416 नई दिल्ली इंदौर
- गाड़ी संख्या 09038 गोरखपुर बांद्रा टर्मिनल