जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे के की तरफ से यात्रियों को बेहतर सुविधा मिले उसके लिए निरंतर प्रयास किए जाते हैं. ऐसे में रेलवे प्रशासन की तरफ से ट्रेनों में अस्थाई रूप से डिब्बों की बढ़ोतरी की जाती है, तो ट्रेनों का स्थाई रूप से घेराव भी किया जाता है. लेकिन इसी बीच रेलवे प्रशासन के की ओर से अनुरक्षण कार्य के लिए भी रेल यातायात प्रभावित किया जाता है.
रेल प्रशासन की ओर से बीकानेर मंडल के हिसार-भटिंडा रेलखंड के मध्य स्थित डीग स्टेशन पर 5 जनवरी से लेकर 9 जनवरी तक के लिए अनुरक्षण कार्य किया जाएगा. इस कार्य के लिए रेल प्रशासन नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक भी ले रहा है. जिससे रेल यातायात भी प्रभावित रहेगा. बता दें कि इसी बीच रेल प्रशासन ने दो ट्रेनें भी आंशिक रद्द की हैं. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी भी होगी. जिसमें मुख्य रूप से बीकानेर से जयपुर आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी.
यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस में राजस्थान NCC का INS रणविजय रहेगा आकर्षण का केंद्र