राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! डीग स्टेशन पर मरम्मत के चलते रेल यातायात रहेगा प्रभावित

उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से बीकानेर मंडल के हिसार भटिंडा रेल खंड के मध्य स्थित स्टेशन पर 5 जनवरी से 9 जनवरी तक के लिए अनुरक्षण कार्य करने के लिए इंटरलॉकिंग ब्लॉक किया जा रहा है. इसके चलते रेल प्रशासन ने दो ट्रेनों को भी रद्द किया है . जिससे आने वाले समय में यात्रियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है.

jaipur railway station news, jaipur latest news, जयपुर ताजा हिंदी खबर, जयपुर रेलवे स्टेशन खबर, जयपुर ट्रेनों की सूची,  jaipur railway latest news
jaipur railway station news, jaipur latest news, जयपुर ताजा हिंदी खबर, जयपुर रेलवे स्टेशन खबर, जयपुर ट्रेनों की सूची, jaipur railway latest news

By

Published : Jan 1, 2020, 11:08 PM IST

जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे के की तरफ से यात्रियों को बेहतर सुविधा मिले उसके लिए निरंतर प्रयास किए जाते हैं. ऐसे में रेलवे प्रशासन की तरफ से ट्रेनों में अस्थाई रूप से डिब्बों की बढ़ोतरी की जाती है, तो ट्रेनों का स्थाई रूप से घेराव भी किया जाता है. लेकिन इसी बीच रेलवे प्रशासन के की ओर से अनुरक्षण कार्य के लिए भी रेल यातायात प्रभावित किया जाता है.

जयपुर रेल यातायात रहेगा प्रभावित

रेल प्रशासन की ओर से बीकानेर मंडल के हिसार-भटिंडा रेलखंड के मध्य स्थित डीग स्टेशन पर 5 जनवरी से लेकर 9 जनवरी तक के लिए अनुरक्षण कार्य किया जाएगा. इस कार्य के लिए रेल प्रशासन नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक भी ले रहा है. जिससे रेल यातायात भी प्रभावित रहेगा. बता दें कि इसी बीच रेल प्रशासन ने दो ट्रेनें भी आंशिक रद्द की हैं. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी भी होगी. जिसमें मुख्य रूप से बीकानेर से जयपुर आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी.

यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस में राजस्थान NCC का INS रणविजय रहेगा आकर्षण का केंद्र

पहले यह ब्लॉक लेना था 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक :

बता दें कि रेलवे प्रशासन की ओर से पहले यह ब्लॉक 25 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर के बीच लिया जाना था, लेकिन न्यू ईयर और पर्यटन सीजन के चलते रेल प्रशासन ने रेल मंत्रालय से मंजूरी लेते हुए इस ब्लॉक को टाल दिया था. जिसके बाद अब रेल प्रशासन ने 5 जनवरी से लेकर 9 जनवरी तक के लिए यह इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया गया है.

यह रेल सेवाएं रहेंगी रद्द :

  • गाड़ी संख्या 54632 धुरी सिरसा ट्रेन 5 जनवरी से 10 जनवरी तक रहेगी रद्द
  • गाड़ी संख्या 54633 सिरसा लुधियाना ट्रेन 5 जनवरी से 10 जनवरी तक रहेगी रद्द

ABOUT THE AUTHOR

...view details