राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, पुल निर्माण के कारण रेल यातायात रहेगा प्रभावित, कई ट्रेनें रहेंगी रद्द

उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए निरंतर विकास के लिए प्रयास किए जाते रहे हैं. ऐसे में रेलवे की ओर से झर और बस्सी स्टेशन के बीच सीमित ऊंचाई के पुल का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है.

jaipur railway station, जयपुर रेलवे स्टेशन

By

Published : Nov 16, 2019, 3:29 PM IST

जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए निरंतर प्रयास किया जाता रहा है. ऐसे में रेलवे द्वारा झर और बस्सी स्टेशन के बीच सीमित ऊंचाई की पुल का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. जिसकी वजह से जयपुर-अलवर के बीच जाने वाली जयपुर अलवर एक्सप्रेस रेल सेवा को रद्द भी किया गया है.

दरअसल, समय-समय पर रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए प्रयास किए जाते रहे हैं. वहीं रेलवे द्वारा ट्रेनों की स्पीड और समय बचाने के लिए भी निरंतर रूप से प्रयास किए जा रहे हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि जयपुर से बांदीकुई के बीच में रेल प्रशासन द्वारा झर-बस्सी स्टेशनों के मध्य स्थित एलसी गेट संख्या 196 ई पर एलएचएस (सीमित ऊंचाई के पुल) का निर्माण कार्य किया जा रहा है.

सीमित ऊंचाई के पुल निर्माण के कारण रेल यातायात रहेगा प्रभावित

जिससे यातायात ब्लॉक भी लिया जा रहा है. इस कारण से जयपुर से बांदीकुई के बीच की कई गाड़ियां प्रभावित रहेगी. वहीं कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया गया है. ऐसे में जयपुर से बांदीकुई और बांदीकुई से जयपुर जाने वाले यात्रियों को इस परेशानी का सामना भी करना पड़ेगा.

पढ़ें: बाड़मेर : सेना के ट्रक और निजी बस में भिड़ंत, हादसे में बीएसएफ के 9 जवानों समेत 12 लोग घायल

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार गाड़ी संख्या 14807 और गाड़ी संख्या 14808 जयपुर अलवर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस रेल सेवा को आज सीमित ऊंचाई के पुल के निर्माण के कारण इस रेल सेवा को रद्द कर दिया गया है. जिसकी वजह से जयपुर से अलवर के बीच बांदीकुई दौसा राजगढ़ तक के यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details