जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से मुरादाबाद मंडल के सहारनपुर मुरादाबाद रेलखंड के मध्य स्थित बलियाखेड़ी-सहारनपुर स्टेशनों के मध्य रोड ओवरब्रिज निर्माण कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. ट्रैफिक ब्लॉक के कारण रेल सेवाएं भी प्रभावित रहेंगी.
बता दें, कि रोड ओवरब्रिज निर्माण कार्य के चलते रेल सेवाएं प्रभावित होने से यात्रियों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 14711 हरिद्वार- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 8 फरवरी को मार्ग में 35 मिनट रेगुलेटर रहेगी. साथ ही गाड़ी संख्या 14717 बीकानेर- हरिद्वार एक्सप्रेस 5 फरवरी और 7 फरवरी को बीकानेर स्टेशन से 23:25 बजे के स्थान पर 00:30 बजे एक घंटा 5 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी.
पढ़ेंःजयपुर: कोटा-बीना रेलखंड पर दोहरीकरण के चलते 2 ट्रेन रद्द, 6 के मार्ग परिवर्तित