राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेल सेवाएं होंगी प्रभावित - rail route news

रेलवे प्रशासन की ओर से दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल पर काजीपेट-बल्लारशाह रेल खंडों के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इस कारण रेलवे यातायात प्रभावित रहेगा.

rail route news,  North Western Railway
नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेल सेवाएं होंगी प्रभावित

By

Published : Oct 3, 2020, 10:59 PM IST

जयपुर.रेलवे प्रशासन की ओर से दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल पर काजीपेट-बल्लारशाह रेल खंडों के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इस कारण रेलवे यातायात प्रभावित रहेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल ने बताया कि गाड़ी संख्या 02975 मैसूर- जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल रेल सेवा 8 अक्टूबर, 10 अक्टूबर और 15 अक्टूबर को रवाना होगी. वह अपने निर्धारित मार्ग वाया काजीपेट- मंचेरियाल- बेलमपल्ली- सिरपुर- कागजनगर- बल्लारशाह- चंद्रपुर महाराष्ट्र के स्थान परिवर्तित मार्ग वाया काचीगुड़ा- निजामाबाद- मुदखेड जंक्शन- पिंपल खुटी- माजरी जंक्शन से होकर संचालित होगी.

पढ़ें:उदयपुर: अश्लील वीडियो बनाकर युवती के साथ हुआ था गैंगरेप, मामला दर्ज

गाड़ी संख्या 02 976 जयपुर मैसूर एक्सप्रेस स्पेशल रेल सेवा 7 अक्टूबर, 12 अक्टूबर और 14 अक्टूबर को रवाना होगी. वह अपने निर्धारित मार्ग वाया चंद्रपुर महाराष्ट्र- बल्लारशाह- सिरपुर- कागजनगर- मंचेरियाल- बेलमपल्ली- काजीपेट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया माजरी जंक्शन- पिंपल खूंटी- मुदखेड जंक्शन- निजामाबाद- काचीगुड़ा होकर संचालित होगी.

डिब्रूगढ़- लालगढ़ रेल सेवा परिवर्तित मार्ग से होगी संचालित

किसान आंदोलन के कारण 2 अक्टूबर और 3 अक्टूबर को शुरू होने वाली डिब्रूगढ़- लालगढ़- डिब्रूगढ़ रेल सेवा परिवर्तित मार्ग से संचालित की जा रही है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के मुताबिक गाड़ी संख्या 05909 डिब्रूगढ़- लालगढ़ रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया रोहतक- भिवानी बायपास- हिसार- सादुलपुर- हनुमानगढ़ से होकर संचालित होगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05910 लालगढ़- डिब्रूगढ़ रेलसेवा लालगढ़ से प्रस्थान होकर परिवर्तित मार्ग वाया हनुमानगढ़- सादुलपुर- हिसार- भिवानी बायपास- रोहतक से होकर संचालित होगी.

रेलवे प्रशासन की ओर से डिब्रूगढ़-लालगढ़ और जोधपुर बांद्रा टर्मिनस, जोधपुर स्पेशल रेल सेवा में एक एलएचबी पार्सल डिब्बा लगाया जा रहा है. यानी कि दोनों रेल सेवाओं में अब पार्सल डिब्बे की सुविधा शुरू कर दी गई है. गाड़ी संख्या 05909/ 05910 डिब्रूगढ़- लालगढ़- डिब्रूगढ़ स्पेशल रेलसेवा में डिब्रूगढ़ से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार लालगढ़ से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को एक एलएचबी पार्सल डिब्बा लगाया जा रहा है.

गाड़ी संख्या 02479/ 02480 जोधपुर बांद्रा टर्मिनस जोधपुर स्पेशल रेल सेवा में जोधपुर और बांद्रा टर्मिनस से एक पार्सल डिब्बा लगाया जा रहा है. पार्सल डिब्बा उपलब्ध होने से मार्ग के स्टेशनों के लिए आमजन और व्यापारियों को इस रेलसेवा में पार्सल बुकिंग की सुविधा प्राप्त हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details