राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेल सेवाएं रहेंगी प्रभावित - जयपुर रेल इंटरलॉकिंग कार्य

रेलवे प्रशासन की ओर से उत्तर पश्चिम रेलवे के दिल्ली मंडल के तुगलकाबाद-पलवल रेलखंड पर बल्लभगढ़ स्टेशन पर चौथी लाइन निर्माण कार्य किया जा रहा है. नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण से रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी.

जयपुर रेल इंटरलॉकिंग कार्य, non-interlocking work jaipur

By

Published : Aug 30, 2019, 4:12 AM IST

जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से उत्तर पश्चिम रेलवे के दिल्ली मंडल के तुगलकाबाद-पलवल रेलखंड पर बल्लभगढ़ स्टेशन पर चौथी लाइन निर्माण कार्य किया जा रहा है. जिसके चलते नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है. नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण से रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी.

जयपुर में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेल सेवाएं हुई प्रभावित

बता दें कि रेलवे प्रशासन में 6 रेल सेवाओं को रद्द और 9 रेल सेवाओं के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं. रेल सेवाएं प्रभावित होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही एडवांस बुकिंग करा कर टिकट कंफर्म होने का इंतजार कर रहे यात्रियों को भी एक बड़ा झटका लगा है.

पढ़ेंः राजस्थानः गृह विभाग ने 45 से ज्यादा पाकिस्तानी नागरिकों को भारतीय नागरिकता देने की तैयारी की पूरी

रद्द रेल सेवाएंः

1. गाड़ी संख्या 12486 श्रीगंगानगर नांदेड 3 सितंबर को रद्द.

2. गाड़ी संख्या 12485 नांदेड़ श्रीगंगानगर 5 सितंबर को रद्द.

3. गाड़ी संख्या 13007 हावड़ा श्रीगंगानगर 4 सितंबर और 5 सितंबर को रद्द.

4. गाड़ी संख्या 13008 श्रीगंगानगर-हावड़ा 6 सितंबर और 7 सितंबर को रद्द.

5. गाड़ी संख्या 12963 निजामुद्दीन-उदयपुर 6 सितंबर और 7 सितंबर को रद्द.

6. गाड़ी संख्या 12964 उदयपुर-निजामुद्दीन 5 सितंबर और 6 सितंबर को रद्द.

पढ़ेंःजयपुर : दो पक्षों में विवाद के बाद शांति व्यवस्था कायम, पुलिस जाब्ता तैनात

मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं

1. गाड़ी संख्या 22413 मडगांव-निजामुद्दीन रेलसेवा 2 सितंबर को परिवर्तित मार्ग मथुरा- अलवर- रेवाड़ी- नई दिल्ली- निजामुद्दीन से होकर संचालित होगी.

2. गाड़ी संख्या 12432 त्रिवेंद्रम निजामुद्दीन रेल सेवा 3 सितंबर और 6 सितंबर को परिवर्तित मार्ग मथुरा- अलवर -रेवाड़ी- नई दिल्ली- निजामुद्दीन से होकर संचालित होगी.

3. गाड़ी संख्या 22414 निजामुद्दीन मडगांव जंक्शन रेल सेवा 6 सितंबर और 7 सितंबर को परिवर्तित मार्ग निजामुद्दीन- नई दिल्ली -रेवाड़ी -अलवर -मथुरा से होकर संचालित होगी.

4. गाड़ी संख्या 14624 दिल्ली सराय- छिंदवाड़ा जंक्शन रेल सेवा 8 सितंबर को परिवर्तित मार्ग पटेल नगर- रेवाड़ी -अलवर मथुरा होकर संचालित होगी.

5. गाड़ी संख्या 12954 निजामुद्दीन मुंबई सेंट्रल 7 सितंबर को परिवर्तित मार्ग निजामुद्दीन -नई दिल्ली- रेवाड़ी -अलवर- मथुरा होकर संचालित होगी.

6. गाड़ी संख्या 12432 निजामुद्दीन त्रिवेंद्रम 8 सितंबर को परिवर्तित मार्ग निजामुद्दीन- नई दिल्ली -रेवाड़ी- अलवर -मथुरा होकर संचालित होगी.

7. गाड़ी संख्या 12926/ 22926 अमृतसर -मुंबई सेंट्रल 6 सितंबर और 7 सितंबर को परिवर्तित मार्ग नई दिल्ली- रेवाड़ी- अलवर -मथुरा होकर संचालित होगी.

8. गाड़ी संख्या 12903 मुंबई सेंट्रल- अमृतसर 5 सितंबर को परिवर्तित मार्ग मथुरा -अलवर- रेवाड़ी -दिल्ली -साहिबाबाद होकर संचालित होगी.

9. गाड़ी संख्या 12952 नई दिल्ली- मुंबई सेंट्रल 7 सितंबर को परिवर्तित मार्ग नई दिल्ली -रेवाड़ी- अलवर- मथुरा होकर संचालित होगी.

पढ़ेंः PM नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन पहुंची पुष्कर

इसके अलावा गाड़ी संख्या 12964 उदयपुर निजामुद्दीन 1 सितंबर से 7 सितंबर तक और गाड़ी संख्या 13007 हावड़ा- श्रीगंगानगर 1 सितंबर से 3 सितंबर और 6 सितंबर से 7 सितंबर तक अस्थाई तौर पर बल्लभगढ़ स्टेशन पर नहीं रुकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details