जयपुर. रेलवे की ओर से अहमदाबाद मंडल के मेहसाना-पालनपुर रेल खंडों के कमली उंझा स्टेशनों के बीच मेंटेनेंस कार्य के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है. जिससे इस रुट पर रेल यातायात प्रभावित रहेगा. मेंटेनेंस कार्य के चलते रेल सेवाएं प्रभावित होने से यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. अहमदाबाद मंडल में मेंटेनेंस कार्य के चलते दो ट्रेनों को रद्द किया गया है तो वहीं दो रेल सेवाओं को आंशिक रद्द किया गया है. इसके साथ ही तीन रेल सेवाओं को रेगुलेट भी किया जा रहा है.
रद्द रेल सेवाएं
1. गाड़ी संख्या 79437 मेहसाना-आबूरोड 3 जुलाई, 4 जुलाई, 7 जुलाई और 10 जुलाई को रद्द रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 79438 आबूरोड -मेहसाना 4 जुलाई, 5 जुलाई, 8 जुलाई और 11 जुलाई को रद्द रहेगी.
आंशिक रद्द रेल सेवाएं
1. गाड़ी संख्या 54803 जोधपुर-अहमदाबाद रेल सेवा 3 जुलाई, 4 जुलाई, 7 जुलाई और 10 जुलाई को आबूरोड-अहमदाबाद स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 54805 अहमदाबाद-जयपुर ट्रेन 3 जुलाई, 4 जुलाई, 7 जुलाई और 10 जुलाई को अहमदाबाद-आबूरोड स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.