राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

यात्रीगण कृप्या ध्यान देः कोरोना काल में यात्री भार कम होने से फिर रेल सेवाएं हुई रद्द, जाने यहां - corona update news

कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ो की वजह से रेलवे में यात्री भार भी कम हो रहा है. यात्री भार कम होने से रेलवे प्रशासन की ओर से लगातार रेल सेवाएं रद्द की जा रही है. रेलवे प्रशासन की ओर से एक बार फिर यात्री भार कम होने से रेल सेवाएं रद्द और आंशिक रद्द की गई है.

जयपुर रेलवे प्रशासन, Jaipur Railway Administration
यात्री भार कम होने से फिर रेल सेवाएं हुई रद्द

By

Published : May 5, 2021, 7:07 AM IST

जयपुर.कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसका असर रेलवे पर भी देखने को मिल रहा है. बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते रेलवे में यात्री भार कम हो रहा है. यात्री भार कम होने से रेलवे प्रशासन की ओर से लगातार रेल सेवाएं रद्द की जा रही है. रेलवे प्रशासन की ओर से एक बार फिर यात्री भार कम होने से रेल सेवाएं रद्द और आंशिक रद्द की गई है. रेलवे प्रशासन की ओर से कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यात्री बाहर कम होने से रद्द करने के साथ ही फेरों में कमी भी की गई है.

रद्द रेल सेवाएं-

  • गाड़ी संख्या 04712 श्रीगंगानगर हरिद्वार प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा 6 मई से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी
  • गाड़ी संख्या 04711 हरिद्वार श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा 6 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 04833 जयपुर हिसार प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा 7 मई से आगामी आदेशों तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 04834 हिसार जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा 7 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 04835 हिसार रेवाड़ी प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा 8 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 04836 रेवाड़ी हिसार प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा 6 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 04858 चूरू सीकर प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा 6 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 04857 सीकर चूरू प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा 7 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 04862 चूरू जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा 6 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 04861 जयपुर चूरू प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा 6 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 09774 जयपुर इंदौर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 7 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 09773 इंदौर जयपुर द्वि- साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 8 मई से आगामी आदेश तक रद्द
  • गाड़ी संख्या 02923 अजमेर आगरा फोर्ट प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा 6 मई से आगामी आदेश तक रद
  • गाड़ी संख्या 02924 आगरा फोर्ट अजमेर प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा 6 मई से आगामी आदेश तक रद्द

पढ़ेंःHC ने प्रदेश में खाली बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर इंजेक्शन की रियल टाइम जानकारी देने के दिए आदेश

फेरों में कमी रेल सेवाएं-

  • गाड़ी संख्या 09717 जयपुर दौलतपुर चौक 7 मई से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित होगी
  • गाड़ी संख्या 09718 जोधपुर चौक जयपुर स्पेशल रेल सेवा 8 मई से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर सोमवार, बुधवार और शनिवार को संचालित होगी
  • गाड़ी संख्या 02991 उदयपुर जयपुर स्पेशल रेल सेवा 7 मई से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित होगी
  • गाड़ी संख्या 02992 जयपुर उदयपुर स्पेशल रेल सेवा 7 मई से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित होगी
  • गाड़ी संख्या 04717 बीकानेर हरिद्वार स्पेशल रेल सेवा 10 मई से आगामी आदेश तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर सोमवार को संचालित होगी
  • गाड़ी संख्या 04718 हरिद्वार बीकानेर स्पेशल रेल सेवा 11 मई से आगामी आदेश तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर मंगलवार को संचालित होगी

आंशिक रद्द रेल सेवाएं-

  • गाड़ी संख्या 09666 उदयपुर खजुराहो स्पेशल रेल सेवा 6 मई से आगामी आदेश तक आगरा कैंट से खजुराहो तक आंशिक रद्द रहेगी
  • गाड़ी संख्या 09665 खजुराहो उदयपुर स्पेशल रेल सेवा 8 मई से आगामी आदेश तक खजुराहो से आगरा कैंट तक आंशिक रद्द रहेगी

ऑक्सीजन एक्सप्रेस रेल सेवाओं का संचालन जारी-

कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारतीय रेलवे की ओर से राज्यों को लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए भारतीय रेलवे के विशेष प्रयासों के तहत बुधवार को हापा से दिल्ली कैंट और मुंद्रा पोर्ट से दिल्ली शेत्र के लिए संचालित की जा रही है. ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें उत्तर पश्चिम रेलवे के क्षेत्र पालनपुर, अजमेर, फुलेरा, रींगस, रेवाड़ी होकर गुजर रही है.

हापा से दिल्ली कैंट के लिए संचालित ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन में पांच टैंकर है. करीब 649 किलोमीटर का सफर है. जिनकी कुल क्षमता 130.64 टन है. मुंद्रा पोर्ट से दिल्ली के लिए संचालित ऑक्सीजन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में 7 टैंकर है, जिनकी कुल क्षमता 140 टन है. 3 मई को हापा से गुड़गांव के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस उत्तर पश्चिम रेलवे क क्षेत्राधिकार से होकर गुजरी थी. इस ऑक्सीजन एक्सप्रेस को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर समय अनुसार पहुंचाया गया.

पढ़ेंःकटारिया को धमकी देने वाले आरोपी को नहीं मिली राहत, हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका

उत्तर पश्चिम रेलवे के पालनपुर से रेवाड़ी तक 649 किलोमीटर मार्ग पर संचालित ऑक्सीजन एक्सप्रेस की स्पीड 55.31 किलोमीटर प्रति घंटा रही. यह दूरी 11 घंटे 44 मिनट में पूरी की गई. भारतीय रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेस यात्रा लगातार जारी है. बड़ी संख्या में जीवन रक्षण का आधार बन रही है. राज्य सरकारों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे मांग के अनुसार अधिक संख्या में ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने के लिए तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details