राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रद्द की गई रेल सेवाएं दोबारा होंगी संचालित

जयपुर में अजमेर पालनपुर रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है. साथ ही भीमाना-मावल स्टेशनों के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना था. जिसे तकनीकी कारणों से स्थगित कर दिया गया है.

By

Published : Nov 15, 2019, 3:52 PM IST

जयपुर की खबर, Ajmer Palanpur Railway Block

जयपुर.रेलवे प्रशासन की ओर से अजमेर मंडल के अजमेर पालनपुर रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है. भीमाना-मावल स्टेशनों के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना था, जिसे तकनीकी कारणों से स्थगित कर दिया गया है.

रद्द की गई रेल सेवाएं होगी फिर से शुरू

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए रेलवे प्रशासन ने रेल सेवाओं को रद्द, आंशिक रद्द, मार्ग परिवर्तित और रेगुलेट किया था. कार्य स्थगित होने से अब इन रेल सेवाओं को वापस से संचालित किया जाएगा. रेल सेवाएं वापस संचालित होने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी.

रद्द रेल सेवाएं दोबारा होंगी संचालित

  • गाड़ी संख्या 19411 अहमदाबाद-अजमेर 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक दोबारा संचालित की जाएगी
  • गाड़ी संख्या 19412 अजमेर-अहमदाबाद 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक दोबारा संचालित की जाएगी
  • गाड़ी संख्या 79437 मेहसाणा-आबूरोड 26 नवंबर से 1 दिसंबर तक दोबारा संचालित की जाएगी
  • गाड़ी संख्या 79438 आबूरोड-मेहसाणा 27 नवंबर से 2 दिसंबर तक दोबारा संचालित की जाएगी

आंशिक रूप से रद्द रेल सेवाएं दोबार होंगी संचालित

  • गाड़ी संख्या 54803 जोधपुर-अहमदाबाद 14 नवंबर से 2 दिसंबर तक दोबारा संचालित की जाएगी
  • गाड़ी संख्या 54804 अहमदाबाद-जोधपुर 15 नवंबर से 3 दिसंबर तक दोबारा संचालित की जाएगी

मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं दोबारा होंगी संचालित

  • गाड़ी संख्या 12216 बांद्रा टर्मिनल-दिल्ली-सराय-रोहिल्ला 29 नवंबर से दोबारा संचालित की जाएगी
  • गाड़ी संख्या 14322 न्यू भुज-बरेली 29 नवंबर से दोबारा संचालित की जाएगी
  • गाड़ी संख्या 15269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद 28 नवंबर से दोबारा संचालित की जाएगी
  • गाड़ी संख्या 16508 बेंगलूरू-जोधपुर 27 नवंबर से दोबारा संचालित की जाएगी
  • गाड़ी संख्या 17038 हिसार-सिकंदराबाद 29 नवंबर से दोबारा संचालित की जाएगी
  • गाड़ी संख्या 17623 नांदेड़-श्रीगंगानगर 28 नवंबर से दोबारा संचालित की जाएगी
  • गाड़ी संख्या 18422 अजमेर-पुरी 29 नवंबर से दोबारा संचालित की जाएगी
  • गाड़ी संख्या 19046 बांद्रा टर्मिनल भगत की कोठी 28 नवंबर से दोबारा संचालित की जाएगी
  • गाड़ी संख्या 19044 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनल 29 नवंबर से दोबारा संचालित की जाएगी
  • गाड़ी संख्या 19580 दिल्ली-सराय राजकोट 29 नवंबर से दोबारा संचालित की जाएगी
  • गाड़ी संख्या 19707 बांद्रा-टर्मिनल जयपुर 28 नवंबर और 29 नवंबर को दोबारा संचालित की जाएगी
  • गाड़ी संख्या 22497 श्रीगंगानगर-तिरुचिरापल्ली 26 नवंबर को दोबारा संचालित की जाएगी
  • गाड़ी संख्या 22931 बांद्रा टर्मिनल-जैसलमेर 29 नवंबर को दोबारा संचालित की जाएगी

रेगुलेट रेल सेवाएं

गाड़ी संख्या 19416 श्रीमाता-वैष्णोदेवी-कटरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 19 नवंबर को आबूरोड स्टेशन पर एक घंटा 20 मिनट रेगुलेट होनी थी. जो अब पूर्व निर्धारित समयानुसार संचालित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details