हिसार/जयपुर. सयुंक्त मोर्चा के ऐलान के बाद किसानों के रेल रोको आह्वान पर रेलवे पुलिस अलर्ट हो गई है. रेलवे के डीएसपी गुरदयाल सिंह ने सोमवार को सभी जीआरपी और आरएएफ थाना के चौकी प्रभारियों की बैठक ली और आंदोलन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
पढ़ें-पायलट के करीबी वेद सोलंकी 19 फरवरी को करेंगे किसान महापंचायत...CM गहलोत और डोटासरा को भी न्योता
रेलवे डीएसपी ने आरपीएफ चौकी प्रभारियों की ली बैठक
बैठक के दौरान डीएसपी ने कहा कि आंदोलन के दौरान कानून का उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा. जिन लोगों ने रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कि तो उनके साथ सख्ती से निपटेंगे. डीएसपी ने रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस को तालमेल बनाने को लेकर दिशा-निर्देश दिए. जहां भी किसान रेल रोकेंगे वहां पहले से ही एंबुलेंस और फायर बिग्रेड की तैनात की जाएगी.