राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

किसानों के रेल रोको आह्वान के बाद रेलवे पुलिस अलर्ट, बीकानेर मंडल की ट्रेनें रद्द

हिसार जिले में 18 फरवरी को रेल रोको अभियान में चिड़ौद, आदमपुर, उकलाना-बरवाला और रामायण मय्यड़ पर दोपहर 12 बजे पटरी पर धरना दिया जाएगा. जीआरपी और आरएएफ थाना के चौकी प्रभारियों की बैठक ली और आंदोलन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

Bikaner division trains canceled,  Rajasthan News
बीकानेर मंडल की ट्रेनें रद्द

By

Published : Feb 16, 2021, 10:50 PM IST

हिसार/जयपुर. सयुंक्त मोर्चा के ऐलान के बाद किसानों के रेल रोको आह्वान पर रेलवे पुलिस अलर्ट हो गई है. रेलवे के डीएसपी गुरदयाल सिंह ने सोमवार को सभी जीआरपी और आरएएफ थाना के चौकी प्रभारियों की बैठक ली और आंदोलन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

पढ़ें-पायलट के करीबी वेद सोलंकी 19 फरवरी को करेंगे किसान महापंचायत...CM गहलोत और डोटासरा को भी न्योता

रेलवे डीएसपी ने आरपीएफ चौकी प्रभारियों की ली बैठक

बैठक के दौरान डीएसपी ने कहा कि आंदोलन के दौरान कानून का उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा. जिन लोगों ने रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कि तो उनके साथ सख्ती से निपटेंगे. डीएसपी ने रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस को तालमेल बनाने को लेकर दिशा-निर्देश दिए. जहां भी किसान रेल रोकेंगे वहां पहले से ही एंबुलेंस और फायर बिग्रेड की तैनात की जाएगी.

इन रूट की ट्रैक पर किसान देंगे धरना

हिसार जिले में 18 फरवरी को रेल रोको अभियान में चिड़ौद, आदमपुर, उकलाना-बरवाला और रामायण मय्यड़ पर दोपहर 12 बजे पटरी पर धरना दिया जाएगा. वहीं बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 18 फरवरी को खरक पूनिया और बालसमंद में होने वाली किसान रैली जिसमें राकेश टिकैत भी शामिल होंगे. उसको लेकर कमेटी लगातार प्रचार अभियान चला रही है.

बीकानेर मंडल की ट्रेनों को किया जाएगा रद्द

मामले की गम्भीरता को देखते हुए रेलवे बीकानेर मंडल की ओर से ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया जा रहा है. ऐसा रेलवे रेल यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए किया जा रहा है. रेलवे की ओर से हरियाणा के कई रूटों पर ट्रेनें रद्द की जा सकती है. रेलवे ने 18 फरवरी के लिए पार्सल ऑर्डर भी रद्द कर दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details