राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM के करीबी कारोबारियों पर IT की छापेमारी पूरी, करोड़ों की नगदी और 65 करोड़ की ज्वेलरी और एंटीक उत्पाद सीज - Income tax department latest news

आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई गुरुवार को 3 समूहों पर खत्म हुई. इस दौरान करोड़ों की नकदी समेत 65 करोड़ की ज्वैलरी और एंटीक उत्पाद सीज किए गए हैं. हालांकि, विभाग ने अभी तक कार्रवाई के बारे में किसी प्रकार का कोई खुलासा नहीं किया है.

Income tax department latest news,  Income tax update
आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई खत्म

By

Published : Jul 16, 2020, 4:30 PM IST

जयपुर. राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई 3 समूह पर गुरुवार को खत्म हो गई है. आयकर विभाग ने सोमवार से छापामार कार्रवाई शुरू की थी, जो कि बुधवार देर रात तक लगातार जारी रही. हालांकि, अभी भी कई जगह पर कार्रवाई चल रही है.

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी कारोबारियों पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. गहलोत के करीबी राजीव अरोड़ा, धर्मेंद्र राठौड़ समेत अन्य सहयोगी कारोबारियों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की गई है. 3 बड़े समूहों पर आयकर विभाग की कार्रवाई के दौरान 2 करोड़ से ज्यादा की नकदी अब तक बरामद की जा चुकी है. साथ ही 65 करोड़ रुपए की ज्वेलरी और एंटीक उत्पाद भी सीज किए गए.

आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई खत्म

पढ़ें-आयकर विभाग की कार्रवाई तीसरे दिन भी रही जारी, कारोबारियों के कई ठिकानों पर मिले अघोषित आय के सबूत

इसके साथ ही बड़ी संख्या में डिजिटल डाटा भी कब्जे में लिया गया है. पर्चियां, हुंडिया और राजनीतिक सिफारिशों के दस्तावेज भी आयकर विभाग को कार्रवाई के दौरान मिले. आयकर विभाग की टीमों ने जयपुर, कोटा, दिल्ली और मुंबई में छापामार कार्रवाई की है. हालांकि आयकर विभाग की कार्रवाई के दौरान अनुमान और सूचना से कम केस बरामद हुआ है. आयकर विभाग की टीमें अब दस्तावेजों को खंगालने की तैयारी कर रही है.

प्रदेश में कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा और धर्मेंद्र राठौड़ के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की गई, तो वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत के नजदीकी भी आयकर विभाग की रडार पर हैं. राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके बेटे वैभव गहलोत के करीबियों समेत 6 कारोबारियों के 50 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई की गई है.

पढ़ें-सीएम गहलोत के करीबी कारोबारियों पर IT की कार्रवाई जारी, अवैध निवेश के मिले सबूत

जानकार सूत्रों के मुताबिक छापामार कार्रवाई के दौरान करोड़ों रुपए की अघोषित आय के सबूत भी मिले हैं. हालांकि, आयकर विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई के बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है. ना हीं यह कहा जा सकता है कि किसके ठिकाने से कितनी संपत्ति या अघोषित आय के दस्तावेज मिले हैं.

सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग को ओम मेटल ग्रुप के ठिकानों पर भी करोड़ों रुपए की नगदी और ज्वेलरी जब्त की गई है. छापेमारी करने वाली टीमें कारोबारियों के अलग-अलग ठिकानों पर कार्रवाई अंजाम देने के बाद अब उनके दस्तावेजों की जांच कर रही है. दस्तावेजों के आधार पर भी बड़ी मात्रा में अघोषित आय उजागर होने की संभावना जताई जा रही है. अब आयकर विभाग की टीमें दस्तावेजों की जांच पड़ताल कर पूरे मामले में नया खुलासा कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details